Advertisement Section

नेशनल गेम्स: देहरादून समेत आठ जिलों में 44 इवेंट  में देशभर के 9728 खिलाड़ी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

Read Time:3 Minute, 9 Second

देहरादून, 11 जनवरी। उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेल में महज 17 दिन शेष रह गए हैं। इसमें पूरे देश से 9728 महिला-पुरुष खिलाड़ी सहित 15613 लोग शामिल होंगे। नेशनल गेम्स को सकुशल संपन्न कराने की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रदेश में राजधानी देहरादून सहित आठ जिलों में 44 इवेंट खेली जानी हैं।

प्रदेश में पहली बार हो रहे राष्ट्रीय खेल के लिए स्टेडियम सहित खेल संसाधन तैयार किए गए। 27 जनवरी से देश के विभिन्न प्रदेशों से खिलाड़ियों का आना शुरू हो जाएगा। इसमें खिलाड़ियों के साथ ही प्रत्येक खेल के डीओसी, तकनीकी स्टॉफ और सपोर्ट स्टॉफ भी शामिल हैं। इसमें सबसे अधिक 16 खेल विधाएं राजधानी देहरादून में होंगी। इसके साथ ही हरिद्वार में 03, टिहरी में 07, ऊधमसिंह नगर में 06, नैनीताल में 09 और चंपावत, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में 1-1 इवेंट आयोजित हैं। उद्घाटन 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तो समापन 14 फरवरी को नैनीताल जिले के इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गौलापार हल्द्वानी मेें होगा।

जिलेवार खिलाड़ियों सहित स्टॉफ का विवरण–
कुल पुरुष खिलाड़ी – 4940, कुल महिला खिलाड़ी – 4788, कुल खिलाड़ी – 9728, तकनीकी और सपोर्ट स्टाफ सहित – 15613

जिलेवार खेल विधाएंदेहरादून : स्क्वॉश, तीरंदाजी, शूटिंग पिस्टल और राइफल, 5गुणा5 और 3गुणा3 बास्केटबाल, जिम्नास्टिक, नेटबाल, वुशु, जूडो, रग्बी सेवन, लॉनबाल, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, टेनिस, गोल्फ।

हरिद्वार : हॉकी, कबड्डी, कुश्ती।

ऋषिकेश टिहरी : इक्सट्रीम सलालम, कैनोई सलालम, बीच हैंडबाल, बीच वॉलीबाल, बीच कबड्डी।

नई टिहरी : क्याकिंग और कैनोइंग (स्प्रिंट), रोइंग। अल्मोड़ा : योगासन। पिथौरागढ़ : बाॅक्सिंग। चंपावत : रॉफ्टिंग। ऊधमसिंह नगर : साइकिलिंग ट्रैक, साइकिलिंग रोड, हैंडबाल, वॉलीबाल, शूटिंग ट्रैप, स्केट, मलखंब। नैनीताल : साइकिलिंग एमटीबी, कलारीपट्टू। हल्द्वानी : फुटबाल, खो-खो, ताइक्वांडो, मॉडर्न पैंटॉथालान, स्वीमिंग, फेंसिंग, ट्रायथलॉन।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post महाकुंभ 2025: पहला शाही स्नान कल, करोड़ों की भीड़ लेगी ‘परीक्षा’, योगी सरकार के लिए ये 3 तारीखें सबसे चुनौतीपूर्ण
Next post चमोली में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्माणाधीन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया