Advertisement Section

शमी की वापसी, अक्षर पटेल बने उप कप्तान, पांच खिलाड़ी हुए बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान

Read Time:3 Minute, 11 Second

हैदराबाद, 11 जनवरी। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय पुरुष चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा.

शमी की वापसी, अक्षर पटेल बने उप कप्तान
चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है. जबकि अक्षर पटेल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है. ऋषभ पंत और केएल राहुल समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

सूर्यकुमार यादव के हाथ में टीम इंडिया की कमान होगी. ओपनर के तौर पर टीम में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को चुना गया है. जबकि मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल को रखा गया है.

तेज गेंदबीजी की जिम्मेदारी शमी के कंधों पर होगी
वहीं ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और नितीश कुमार रेड्डी होंगे जबकि स्पिन की जिम्मेदारी उपकप्तान अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर के कंधों पर होगी. तेज गेंदबीजी की लिए मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह मौजोद होंगे.

5 खिलाड़ियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता
पिछले साल नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल पांच खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. जिसमें रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा, आवेश खान, विजय कुमार वैश्य और यश दयाल का नाम शामिल है. जबकि पांच खिलाड़ियों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में मौका दिया गया है, उनमें नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर)

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post परीक्षा में असफल होने से थी परेशान युवती ने की आत्महत्या, बहन को लिखा ओके बाए मैं जा रही हूं, लव यू बाए