Advertisement Section

पौड़ी शहर में 28 सीटर बस 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई, 6 लोगों की मौत, कई घायल

Read Time:3 Minute, 11 Second

पौड़ी, 12 जनवरी। उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला पौड़ी जिले से सामने आया है. पौड़ी में सत्याखाल मोटर मार्ग पर एक बस लगभग 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 22 लोग घायल हो गए. बस में कुल 28 यात्री सवार थे. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा. जिसके बाद तेजी से रेस्क्यू अभियान चलाया गया. घायलों को पौड़ी और श्रीनगर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना पर सीएम धामी ने दुख जताया है.

पौड़ी थाना पुलिस के मुताबिक, रविवार 12 दिसंबर को शाम करीब 4 बजे 28 सवारियों से भरी एक बस संख्या UK12PB-0177 पौड़ी शहर से सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर सत्याखाल के पास अनियंत्रित होकर लगभग 80 मीटर खाई में जा गिरी है. 80 मीटर नीचे बस लुढ़कने के बाद पेड़ से टकराकर रुक गई. खाई में गिरने से बस के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद पौड़ी पुलिस और एसडीआरएफ जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया.

हादसे में 5 लोगों के मौत की पुष्टि पूर्व में पौड़ी जिला प्रशासन द्वारा की गई. जबकि एक अन्य घायल ने श्रीनगर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सभी 22 घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि बस पौड़ी से देहलचौरी जा रही थी.

हादसे में मृतकों की सूची-
सुनीता पत्नी श्री नरेंद्र निवासी ग्राम डोभा, उम्र 25 वर्ष
प्रमिला पत्नी श्री प्रकाश निवासी केसुंदर
प्रियांशु पुत्र श्री प्रकाश निवासी केसुंदर, उम्र 17 वर्ष
नागेंद्र निवासी केसुंदर
सुलोचना पत्नी श्री नागेंद्र निवासी केसुंदर
प्रेम पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी देहलचोरी, उम्र 70 वर्ष

विधायक, डीएम व सीडीओ ने घायलों का जाना हालचाल
हादसे की सूचना मिलते ही विधायक राजकुमार पोरी, जिलाधिकारी डाॅ. आशीष चौहान, सीडीओ गिरीश गुणवंत के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घायलों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं डीएम डॉ. चौहान ने बस हादसे की परिवहन विभाग के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post शमी की वापसी, अक्षर पटेल बने उप कप्तान, पांच खिलाड़ी हुए बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान
Next post उत्तराखंड में सीसीटीवी की निगरानी में होगी निकाय चुनाव की मतगणना, हाईकोर्ट ने निस्तारित की याचिका