Advertisement Section

निकाय चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने तेज किया चुनाव प्रचार

Read Time:2 Minute, 13 Second

देहरादून, 12 जनवरी। स्थानीय निकाय चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों ने जन संपर्क अभियान तेज कर दिया है। वार्ड 59 गुजराड़ा मान सिंह के कांग्रेस के युवा, कर्मठ, निष्ठावान प्रत्याशी सौरभ ‌‌उनियाल ने सुबह पूजा अर्चना कर अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। उन्होंने द्रोणवाटिका कॉलोनी आदि क्षेत्रों में लोगों से संपर्क कर वोट मांगे।

सर्द मौसम में माहौल गरमा गये सौरभ उनियाल
सौरभ उनियाल का कहना था कि मैं जनता के बीच रहा हूं और आगे भी जनता के बीच रहकर ही काम करूंगा। उनका स्लोगन है ‘नेता नहीं बेटा चुनें’। उन्होंने जनता से अपील की कि युवा युवतियों को आईटी पार्क क्षेत्र में 30 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का प्रयास करूंगा। इसके अलावा वार्ड नं. 59 के सभी ग्रामों व कालोनियों में नालियों का निर्माण कार्य कराया जायेगा।

उन्होंने जनता से अपील की कि आप अपना बहुमूल्य वोट देकर मुझे विजयी बनायें। उन्होंने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य संबंधी आदि कई मुद्दों को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है। उनका कहना था कि क्षेत्र में नशा मुक्ति के लिए भी अभियान चलाया जायेगा।

जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके जुलूस के साथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता और द्रोणवाटिका कालोनीवासी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post गढ़वाल विवि के पांच छात्रों का अंतर विश्वविद्यालय जूडो प्रतियोगिता के लिए चयन