Advertisement Section

चाइनीज मांझे से बाइक सवार छात्र की गर्दन कटी, मौके पर मौत

Read Time:2 Minute, 20 Second

इंदौर,15 जनवरी। मध्य प्रदेश के इंदौर में फूटी कोठी ब्रिज पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां चाइनीज मांझे से गला कटने से एक 23 वर्षीय युवक हिमांशु सोलंकी की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब हिमांशु और उसका साथी विनोद गैस की टंकी लेने बाइक से जा रहे थे.

रास्ते में चाइनीज मांझा अचानक हिमांशु के गले में फंस गया और बाइक स्लिप हो गई. इस हादसे में हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक पर पीछे बैठे विनोद की आंख के पास चोट आई. स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 100 पर सूचना दी और हिमांशु को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हिमांशु मनावर का रहने वाला था और द्वारकापुरी क्षेत्र में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहा था.

चाइनीज मांझे से एक युवक की गर्दन कटी
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम वाय अस्पताल भेजा और जांच शुरू की. विनोद ने बताया कि हादसे का कारण चाइनीज मांझा है. हालांकि, पुलिस ने अब तक चाइनीज मांझे की मौजूदगी की पुष्टि नहीं की है और जांच के बाद पूरी रिपोर्ट देने की बात कही है. मृत छात्र के शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंप दिया गया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
जानकारी के मुताबिक दोनों युवक इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक बार फिर चाइनीज मांझे के खतरों की ओर ध्यान खींचा है, जिसे प्रतिबंधित होने के बावजूद इस्तेमाल किया जा रहा है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post CISF की दो नई बटालियन को मंजूरी, युवाओं को मिलेगी नौकरी, राष्ट्रीय सुरक्षा होगी मजबूत