Read Time:3 Minute, 45 Second
कोटद्वार, 16 जनवरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा के मेयर प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत के समर्थन में मालवीय उद्यान में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रशासन की ओर से सीएम के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी दोपहर 12:50 बजे हेलिकाॅप्टर से टिहरी से कोटद्वार के ग्रास्टनगंज स्थित हेलिपैड पहुंचेगे। यहां से उनका काफिला दोपहर 1:10 बजे सभा स्थल मालवीय उद्यान पहुंचेगा। जनसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 2:00 बजे वह ग्रास्टनगंज स्थित हेलिपैड के लिए रवाना होंगे। यहां से वह हरिद्वार जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग करने के साथ ही मंच की साज सज्जा की जा रही है। इसके अलावा हेलिपैड से कार्यक्रम स्थल के बीच के रूट पर कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी के झंडे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
उधर, सीएम के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए जनपद के आसपास के थानों से पुलिस फोर्स मंगा ली गई हैं। सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसिया भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुट गई हैं। एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार सुबह ग्रास्टनगंज स्थित हेलिपैड का मौका मुआयना किया।
बैठक में सीएम के कार्यक्रम पर हुई चर्चा
भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के कोटद्वार आगमन पर चर्चा हुई। मालवीय उद्यान स्थित जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में चुनाव प्रभारी राकेश गिरी, चुनाव संचालन प्रभारी ऋषि कंडवाल ने कार्यक्रम स्थल, मंच, लोगों को कार्यक्रम स्थल में लाने आदि बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए। बैठक में जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, जंग बहादुर सिंह रावत, अनीता आर्य, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शांतनु रावत, राकेश देवरानी, महिला मोर्चा की मीनू डोबरियाल समेत विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद रहे।