श्रीनगर, 16 जनवरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्र-छात्राओं को अपनी मूल उपाधि (डिग्री) के लिए विवि मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इसके लिए विवि ने ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म तैयार कर दिया है। छात्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर घर बैठे डिग्री प्राप्त कर सकेंगे।गढ़वाल केंद्रीय विवि में ऑफलाइन माध्यम से डिग्री के लिए छात्र-छात्राओं को भटकना पड़ता है। दूर-दराज के छात्र-छात्राओं को इससे ज्यादा दिक्कतें होती हैं। छात्रों की इस समस्या को देखते हुए विवि ने डिग्री के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी है। छात्र अपनी मूल उपाधि प्राप्त करने के लिए online.hnbgu.ac.in के apply for original degree पर क्लिक कर अपने अनुक्रमांक, नामांकन संख्या एवं जन्म तिथि अंकित कर अपनी उपाधि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विवि लंबे समय से छात्रों को इस सुविधा का लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत था, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण, इसमें सफलता हासिल नहीं हो पा रही थी। बताया जा रहा है कि समस्या का समाधान कर छात्रों को अब इसकी सुविधा मिलने लग जाएगी। विवि ने गत मंगलवार को इसका आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि सत्र 2015-2016 एवं उसके बाद के समस्त सत्रों के उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं अपनी मूल उपाधि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डिग्री ट्रैकिंग सिस्टम भी किया है तैयार
गढ़वाल विवि ने छात्रों के लिए ऑनलाइन डिग्री सिस्टम भी तैयार किया है। इसके माध्यम से छात्र आवेदन करने के बाद अपनी डिग्री को ट्रैक कर सकेंगे। इससे पता चल पाएगा कि अभी उनकी डिग्री विवि के किस पटल पर है। डिग्री मिलने में देरी या अन्य दिक्कत होने पर छात्रों को जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
गढ़वाल विवि के छात्रों को डिग्री के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान कर दी गई है। ऑफलाइन माध्यम से छात्रों को डिग्री के लिए विवि के चक्कर न काटने पड़े, इसके लिए वह घर बैठे डिग्री से संबंधित प्रक्रियाओं को ऑनलाइन माध्यम से पूरी कर सकते हैं। यह सुविधा सत्र 2015-2016 एवं इसके बाद के समस्त सत्रों के छात्र-छात्राओं को मिलेगी। इसके अलावा छात्रों के लिए डिग्री ट्रैकिंग सिस्टम भी तैयार किया गया है।
प्रो. राकेश कुमार ढोडी, कुलसचिव, गढ़वाल केंद्रीय विवि