Advertisement Section

सैनिक स्कूल में कक्षा 6 व 9 में एडमिशन के लिए एक और मौका, लास्ट डेट बढ़ी

Read Time:2 Minute, 27 Second

नई दिल्ली, 16 जनवरी। सैनिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 व 9वीं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 23 जनवरी कर दी गई है। पात्र अभ्यर्थी वेबसाइट www.exam.nta.ac.in/aissee पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने बताया है कि सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 है। जबकि 26 जनवरी से 28 जनवरी तक कैंडिडेट्स सैनिक स्कूल एप्लिकेशन फॉर्म 2025 में सुधार कर सकते हैं। स्टूडेंट का जेंडर, जन्म तिथि, कैटिगरी, परीक्षा की भाषा, पिता का नाम, मां का नाम, आदि विवरणों में सुधार किया जा सकता है।

सैनिक स्कूल एप्लिकेशन फॉर्म लास्ट डेट 2025, 23 जनवरी 2025 शाम 5 बजे तक, AISSEE एग्जाम फीस भरने की लास्ट डेट 24 जनवरी 2025 (रात 11.50 बजे तक), सैनिक स्कूल एडमिशन फॉर्म में सुधार का मौका 26 से 28 जनवरी 2025 तक।

अगर किसी को सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 फॉर्म भरने में कोई समस्या आ रही हो तो आप एनटीए हेल्पडेस्क से 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप aissee@nta.ac.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं।

कैसा होगा सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न
सैनिक स्कूल एडमिशन 2025 कक्षा 6 के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में गणित, सामान्य ज्ञान, भाषा और बुद्धिमत्ता जैसे विषयों पर आधारित 300 अंकों की परीक्षा होगी। वहीं, कक्षा एआईएसएसईई 2025 क्लास 9 के लिए छात्रों को मैथ्स, इंग्लिश, साइंस, सोशल साइंस और रीजनिंग पर आधारित 400 अंकों की परीक्षा देनी होगी। देश के सभी सैनिक स्कूलों में क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए ये परीक्षा आयोजित की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post छात्रों को डिग्री के लिए अब गढ़वाल विवि की दौड़ लगाने से मिलेगा छुटकारा
Next post उत्तराखंड में निकाय चुनाव प्रचार अपने चरम पर, करन माहरा बोले कांग्रेस बहुमत से जीतेगी निकाय चुनाव