Advertisement Section

सीएम धामी का प्रचार रथ पहुंचा कोटद्वार, बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट

Read Time:2 Minute, 45 Second
कोटद्वार, 17 जनवरी। उत्तराखंड में निकाय चुनाव में सीएम धामी लगातार रैली कर रहे हैं. CM धामी बीजेपी के एकमात्र बड़े प्रचारक के रूप में मोर्चा संभाल रहे हैं. वहीं शुक्रवार को सीएम धामी ने कोटद्वार में जनसभा की यहां उन्होंने ऋतु खंडूरी की विधानसभा सीट में लोगों से वोट की अपील की.
सीएम ने मालवीय उद्यान, कोटद्वार में एक रैली को सम्बोधित किया. ये शहर इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहीं से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी विधायक हैं. सीएम धामी ने कहा कि वो सभी जगह जा रहे हैं और जनता उन्हें और बीजेपी उम्मीदवारों को भरपूर प्यार दे रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार क्षेत्र का विकास पूरी तरह से ठप हो गया था. लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था. कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार नगर निगम में क्या खेल चलता था, इससे सभी लोग भलीभांति परिचित हैं.
सीएम धामी ने कहा कि निकाय चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी का बोर्ड बनने पर क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी. लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोभी पार्टी है. अपने व्यक्तिगत हितों और स्वार्थ के लिए वह सत्ता में आना चाहती है. ये लोग अपने स्वार्थ के लिए राष्ट्रहितों की भी तिलांजलि देने से पीछे नहीं हटते.
धामी ने कहा कि हमारी सरकार बिना रुके, बिना थके प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है और हम जो संकल्प लेते हैं उनको सिद्धि तक भी पहुंचा रहे हैं. हमने कोटद्वार में जिस सतपुली झील का शिलान्यास किया है, उसका हम लोकार्पण भी अवश्य करेंगे. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की.
बता दें कि बीजेपी ने कोटद्वार से मेयर पद के लिए अपना प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत को बनाया है, जबकि कांग्रेस ने रंजना रावत पर दांव खेला है.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड के शूटिंग कोच सुभाष राणा को मिला द्रोणाचार्य अवॉर्ड, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित
Next post निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन रैली में गरजे बॉबी पंवार, कहा- सत्ता में बैठी बीजेपी भ्रष्टाचार में दिखा रही ईमानदारी