Advertisement Section

गोपेश्वर में केंद्रीय विद्यालय की भव्य बिल्डिंग तैयार, डीएम ने किया निरीक्षण 

Read Time:2 Minute, 27 Second
गोपेश्वर, 17 जनवरी। जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में केंद्रीय विद्यालय का नया भवन बनकर तैयार हो गया है. जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय भवन में निर्मित कक्षा कक्ष, प्रयोगशाला, कैंटीन, शौचालय, बच्चों की सुरक्षा के रेलिंग, खेल मैदान, ड्रेनेज सिस्टम एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विद्यालय भवन में बिजली, पानी और फायर सेफ्टी की तकनीकी निरीक्षण के लिए समिति गठित करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध करें. समिति की रिपोर्ट के अनुसार इसमें जो भी कमियां परिलक्षित होती हैं, उसको दूर करते हुए यथाशीघ्र विद्यालय भवन को हस्तांतरित किया जाए. जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द नए भवन में विद्यालय का संचालन शुरू कराने के निर्देश भी दिए. इस दौरान जिलाधिकारी ने केंद्रीय विद्यालय पंजीकृत बच्चों की संख्या और स्टाफ के बारे में भी जानकारी ली.
प्रधानाचार्य पुष्पलता ने बताया केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है.वर्तमान में विद्यालय में 372 बच्चे पंजीकृत हैं.कार्यदायी संस्था सीएडंडीएस यूपी जल निगम के इंजीनियर्स मनोज कुमार और साइट इंजीनियर संतोष सिंह ने बताया तीन एकड़ क्षेत्रफल में 30.29 करोड़ की लागत से केंद्रीय विद्यालय भवन, 08 स्टाफ क्वाटर, 1 प्रधानाचार्य आवास, खेल मैदान, चार दीवारी एवं अन्य सभी स्वीकृत निर्माणकार्य पूर्ण कर दिए गए हैं.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई की चर्चा