Advertisement Section

बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में तंदूरी रोटियों को अशुद्ध कर रहे थे युवक, यूपी के दो आरोपी गिरफ्तार

Read Time:2 Minute, 35 Second

बागेश्वर, 18 जनवरी। उत्तराखंड के बागेश्वर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बागेश्वर में उत्तरायणी मेले में बाहर से व्यापार करने आए समुदाय विशेष की दुकान पर गंदगी भरी रोटियां बनाई जा रही हैं. गंदगी कर रोटियां बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज किया है.

एसपी बागेश्वर चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि सोशल मीडिया में 17 जनवरी शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें देखा गया कि एक दुकान में गंदगी कर रोटियां बनाई जा रही हैं. युवक तंदूर में रोटियां डालने से पहले गंदा करते हुए दिखाई दे रहा था. वीडियो सामने आने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए दुकान के मालिक और वहां काम कर रहे कुछ लोगों को तत्काल हिरासत में लिया. इसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

एसपी ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में 30 वर्षीय आमिर निवासी टांडा बादली, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश और 25 वर्षीय फिरासत निवासी टांडा बादली, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ 196(1)/274/299 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही जिला अभिहित अधिकारी ललित मोहन पांडे, पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

मसूरी से भी आया था मामला: गौर है कि 9 अक्टूबर 2024 को देहरादून जिले के अंतर्गत मसूरी क्षेत्र में चाय के बर्तन में गंदगी करने पर पुलिस ने मुजफ्फरनगर निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया था. घटना से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद दून पुलिस ने कार्रवाई की थी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में संजय रॉय दोषी, 20 जनवरी को सुनायी जाएगी सजा
Next post चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह और कौन हुआ बाहर ?