Advertisement Section
Header AD Image

जनवरी में इस हफ्ते करीब चार दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी, सरकार ने घोषित की है छुट्टी

Read Time:2 Minute, 0 Second

देहरादून, 20 जनवरी। आगामी 23 जनवरी को जहां प्रदेश के निकाय क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है तो वहीं प्रदेश में 23 जनवरी से 24 घंटे पहले शराब की दुकानें भी बंद हो जाएंगी. शराब की दुकानें 23 जनवरी को शाम पांच बजे तक बंद रहेंगी. इसके अलावा 25 और 26 जनवरी को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. यानी इस हफ्ते कुल चार दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

बता दें कि 23 जनवरी को उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. वोटिंग की वजह से 23 जनवरी से 24 घंटे पहले यानी 22 को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा प्रदेश में निकाय क्षेत्रों में 23 जनवरी को सभी निजी और सरकार प्रतिष्ठान, स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे. शराब का दुकानें 23 जनवरी को वोटिंग समाप्त होने के बाद खोली जाएंगी. यानी शाम पांच बजे के बाद ही 23 जनवरी को शराब की दुकानें खुलेंगी.

सरकारी आदेश के अनुसार 24 जनवरी को शराब की दुकानें खुली रहेंगी. वहीं, 25 जनवरी को उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की मतगणना होनी है. मतगणना के कारण 25 जनवरी को शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. वहीं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है. इसीलिए गणतंत्र दिवस पर भी शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. देहरादून जिलाधिकारी ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं. यानी जनवरी के आखिरी हफ्ते में कुल चार दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सीएम धामी का ताबड़तोड़ रोड शो, काशीपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका, मुक्ता सिंह बीजेपी में शामिल
Next post तेलंगाना में उत्तराखंड पंच केदार निर्माण पर चारधाम महापंचायत का विरोध, BKTC ने राजभवन को लिखा पत्र, नोटिस जारी