Advertisement Section
Header AD Image

पंचूर गांव में योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी, पहुंच रहे दिग्गज, यूपी सीएम ने दिया बड़ा संदेश

Read Time:4 Minute, 17 Second

यमकेश्वर, 6 फरवरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल पहुंचे हुए हैं. इस दौरान योगी आदित्यनाथ पारिवारिक कार्यक्रमों में तो प्रतिभा करेंगे ही साथ ही साथ उससे पहले क्षेत्र में कई दूसरे कार्यक्रम में भी योगी पहुंच रहे हैं. योगी पौड़ी में ही किसान मेले का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे. जहां पर उन्होंने उत्तराखंड में हो रहे पलायन और युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर कई बातें कहीं. गुरुवार सुबह योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उनका उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वागत किया.

पहाड़ के लोगों को अपनी जमीन नहीं छोड़नी चाहिए : योगी
सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग रोजगार के लिए आज अपनी जमीन को छोड़ रहे हैं, जबकि उत्तराखंड में ही यहां के लोग अपनी जमीन पर इनता कुछ कर सकते है कि उन्हें दूसरे राज्यों ने जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. सीएम योगी ने कहा कि पहाड़ के लोगों को अपनी जमीन को नहीं छोड़ना चाहिए. उन्हें अपनी जड़ो से जरूर जुड़े रहना चाहिए.

जनपद पौड़ी के यमकेश्वर स्थित ग्राम पंचूर में श्रीमती आशा देवी जी की सुपुत्री अर्चना के विवाह समारोह में पहुंचकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर बिष्ट परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। शादी में बड़े-बड़े दिग्गज पहुंच रहे हैं. उत्तराखंड स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने सीएम योगी के घर पहुंची और उनकी भतीजी को शादी की बधाई दी.

योगी आदित्यनाथ के साथ दिखे त्रिवेंद्र रावत
पौड़ी पहुंचे योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी दिखाई दिए. स्वागत समारोह में सीएम योगी को विशाल त्रिशूल भेंट किया गया. समारोह में पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत की बेटी तारिणी रावत भी मौजूद रहीं. समारोह के आयोजक आलम सिंह नेगी और उनकी पत्नी दर्शिनी देवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशाल त्रिशूल से सम्मानित किया.

मुख्यमंत्री योगी के 7 भाई-बहन हैं
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेहद छोटी उम्र में ही संन्यास ले लिया था. उस वक्त उनका नाम अजय सिंह बिष्ट था. सीएम योगी के कुल 7 भाई-बहन हैं. उनकी तीन बहनें हैं और चार भाई हैं. सीएम योगी अपने माता पिता की 5वीं औलाद हैं. योगी आदित्यनाथ की तीन बहनों में से एक शशि पयाल पौड़ी गढ़वाल में भुवनेश्वरी देवी मंदिर के पास अपने पति के साथ फूल-माला, पूजन सामग्री और खान-पान की एक छोटी रेहड़ी चलाती हैं. योगी आदित्यनाथ के बड़े भाई मानवेंद्र मोहन सरकारी कॉलेज में नौकरी करते हैं. मानवेंद्र के बाद योगी आदित्यनाथ आते हैं. उनके बाद दो छोटे भाई शैलेंद्र मोहन और महेंद्र मोहन आते हैं. शैलेंद्र भारतीय सेना में हैं, जबकि महेंद्र मोहन एक स्कूल में काम करते हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post आईआईटी रुड़की में बीटेक की छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया
Next post सीएम योगी ने पलायन रोकने के लिए कृषि और पशुपालन पर दिया जोर, नशामुक्ति का भी किया आह्वान