यमकेश्वर, 6 फरवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमकेश्वर स्थित गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ महराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। साथ ही, देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
तल्ला बनास में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में लिया हिस्सा
योगी हेलिकॉप्टर के माध्यम से जनपद पौड़ी के यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव पहुंचे. यहां पर मां गढ़वासिनी मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने के बाद वो योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित किया. इसके साथ ही तल्ला बनास के ग्रामीणों के साथ रुद्राक्ष के पेड़ों का रोपण भी किया.
किसान मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और आधुनिक कृषि तकनीकों को देखा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की कृषि को आत्मनिर्भर और उन्नत बनाने के लिए इस प्रकार के आयोजनों का महत्वपूर्ण योगदान है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। उत्तराखंड सरकार के सहयोग से यह महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि 1960 में उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत के नाम पर इस विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी। विश्वविद्यालय ने हरित क्रांति को बढ़ावा देकर देश की खाद्य सुरक्षा को मजबूत किया।
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उत्तराखंड का योगदान जरूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य की कृषि और समृद्धि केवल आर्थिक नहीं, बल्कि सामरिक दृष्टि से भी जरूरी है। उन्होंने स्थानीय युवाओं से आह्वान किया कि वे रोजगार के लिए पलायन न करें बल्कि अपनी भूमि पर ही उन्नत कृषि और अन्य उत्पादक कार्यों में संलग्न हों।
गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में विज्ञान संकाय जुलाई से
योगी योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जुलाई से महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में विज्ञान संकाय शुरू किया जाएगा और स्टेडियम निर्माण कार्य भी तेज गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा।
महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिथ्याणी में महायोगी गुरु गोखनाथ महाविद्यालय में स्थापित महंत अवैद्यनाथ महराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान सीएम ने महाविद्यालय से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय की स्थापना में मेरे गुरु महंत अवैद्यनाथ और पिता आनंद सिंह बिष्ट ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने आनंद सिंह बिष्ट स्मृति पार्क में 100 फीट ऊंचे तिरंगे और दो दिवसीय किसान मिले का उद्घाटन किया। उन्होंने विद्यालय की गोरक्ष पत्रिका का विमोचन भी किया।
बिपिन रावत की प्रतिमा पर अर्पित किए पुष्प
सीएम ने जनरल बिपिन रावत मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा स्थापित देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। महाविद्यालय में हमारे पिता की स्मृतियों को बनाए रखने के लिए देश की आन बान शान का प्रतीक 100 फिट ऊंचा तिरंगा फहराने के लिए फाउंडेशन को धन्यवाद देता हूं।
विशाल त्रिशूल देकर किया सम्मानित
समारोह के आयोजक आलम सिंह नेगी और उनकी पत्नी दर्शिनी देवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक विशाल त्रिशूल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और यहां के मंदिरों का आध्यात्मिक व ऐतिहासिक महत्व पूरे भारत के लिए प्रेरणादायक है। इस मौके पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागर गायक प्रीतम बर्थवाण और लोक गायिका माधुरी बड़थ्वाल ने भी अपनी प्रस्तुति से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया।