Advertisement Section
Header AD Image

उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स के तहत फुटबॉल का फाइनल मुकाबला, उत्तराखंड को 1-0 से हराकर केरल बना चैंपियन

Read Time:2 Minute, 54 Second
हल्द्वानी, 7 फरवरी। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत आज पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें केरल और उत्तराखंड के बीच मुकाबला हुआ. इस दौरान केरल और उत्तराखंड की टीम एक दूसरे पर हावी रही. हाफ टाइम तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई, लेकिन हाफ टाइम के आखिरी 52 मिनट पर केरल ने एक गोल दागकर गोल्ड मेडल कब्जाया. जबकि, उत्तराखंड को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
केरल ने उत्तराखंड को 1-0 से हराया
हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला देखने के लिए 20 हजार से ज्यादा दर्शन पहुंचे. शुरुआती दौर से मैच में मुकाबला रोचक रहा. हाफ टाइम तक दोनों टीम एक भी गोल नहीं पाई, लेकिन हाफ टाइम के आखिरी 52 मिनट पर केरल ने एक गोल मारकर बढ़त बनाई. इसके बाद उत्तराखंड की टीम आखिरी समय तक संघर्ष करती रही, लेकिन गोल को बराबर नहीं कर पाई.
मैच के आखिर में 9 मिनट का समय भी मिला, लेकिन उत्तराखंड की टीम गोल को बराबर भी नहीं कर पाई. आखिरकार उत्तराखंड को हार का मुंह देखना पड़ा. केरल के टीम 1-0 से फाइनल मैच जीतकर चैंपियन बन गई और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. उत्तराखंड को सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा पड़ा. जबकि, दिल्ली को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. वहीं, फाइनल मुकाबले का कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा साक्षी रहे. उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया.
उत्तराखंड की हार पर लोगों में दिखी मायूसी
वहीं, केरल के खिलाड़ियों का कहना है कि गोल्ड मेडल के लिए पिछले कई सालों से तैयारी में लगे हुए थे, लेकिन 27 साल बाद राष्ट्रीय खेल में फुटबॉल मैच में गोल्ड मेडल हासिल हुआ है. उनका कहना था कि उत्तराखंड की टीम बेहतर खेली. वहीं, केरल से उत्तराखंड की हार के बाद लोगों में मायूसी देखी गई.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post नेशनल गेम्स मेडल टैली में सर्विसेज बना ‘सिरमौर’, कर्नाटक को नीचे धकेला, उत्तराखंड के खाते में आए 8 गोल्ड
Next post उत्तराखंड में योगी आदित्यनाथ का ‘सॉफ्ट’ अवतार, ‘सख्त’ से हुये सहज, बदले दिखे तेवर