Advertisement Section

उत्तराखंड में योगी आदित्यनाथ का ‘सॉफ्ट’ अवतार, ‘सख्त’ से हुये सहज, बदले दिखे तेवर

Read Time:4 Minute, 30 Second

यमकेश्वर, 7 फरवरी। सख्त छवि को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ देशभर में जाने जाते हैं. वो अपने बेबाक बयानों के साथ ही बुलडोजर एक्शन को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. योगी के एक्शन से माफिया, अपराधी घबराते हैं. इसके ठीक उल्ट तस्वीर उत्तराखंड के पौड़ी जिले से सामने आई है. यहां यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बड़ी ही सादगी के साथ सभी से मिलते जुलते दिखाई दिये। साथ ही वो बच्चों, बुजुर्गों का अभिवादन करते भी दिखे।

दरअसल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों उत्तराखंड दौरे पर हैं. वो अपनी भतीजी के विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लेने पौड़ी गढ़वाल में अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे थे. शादी के कार्यक्रम निपटाने के बाद आज योगी आदित्यनाथ ने गढ़निवासनी मां व यमकेश्वर महादेव के दर्शन किये. इस दौरान योगी योगी आदित्यनाथ ने गांव के लोगों से भी मुलाकात की.

अपने बड़े भाई की बेटी यानी भतीजी अर्चना बिष्ट की शादी में शामिल होने पैतृक गांव आए सीएम योगी अपने घर में ही रुके. सीएम योगी घर के मुख्य सदस्य की तरह न सिर्फ शादी के सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए, बल्कि वहीं से अपने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की तमाम व्यवस्थाओं की भी जानकारी लेते रहे।

सादगी भरे अंदाज में दिखे सीएम योगी
बता दें कि घर से जिस कमरे में सीएम योगी रुके थे, उसी कमरे में उनका बचपन भी बीता है. कमरे में बैठने के लिए दो सोफे लगे हुए है. कमरे में सुविधा के नाम पर ऐसा कुछ नहीं था, जो मुख्यमंत्री आवास में हुआ करता है. भतीजी की हल्दी मेहंदी की रस्म से लेकर शादी के सभी कार्यक्रमों में सीएम योगी बेहद सादगी भरे अंदाज में दिखे. सभी मेहमानों का उन्होंने अभिवादन स्वीकार किया और बारात के मांगलिक कार्यक्रमों में वह शामिल भी होते रहे.

गांव के लोगों से भी मिले
सात जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ अपने स्टाफ के साथ सुबह गांव में घूमने निकल गए थे. इस दौरान सीएम योगी के गांव के लोगों से बात भी की. साल 2023 में सीएम योगी जब गांव आए थे, तभी भी वो गांव में घूमने गए थे. गांव के लोग भी अपने पसंदीदा नेता को अपने बीचकर पारकर काफी खुश नजर आए. कुछ लोगों ने सीएम योगी के साथ फोटो भी खिंचवाई.

इस दौरान योगी आदित्यनाथ की जो छवि निकलकर सामने आई वो हैरान करने वाली थी. देश के सबसे बड़े राज्य के सीएम होने के बाद भी योगी आदित्यनाथ जमीन से जुड़े नजर आये. वे सभी ग्रामीणों से बड़ी ही आत्मीयता से मिले. इसके साथ ही उन्होंने खाली होते होते पहाड़ों पर चिंता जताई. योगी आदित्यनाथ ने जमीन से जुड़ाव की बात करते हुए इसे संरक्षित करने की बात कही.

स्वरोजगार का संदेश दे गये युवाओं को
योगी आदित्यानाथ ने गढ़वाल के युवाओं को भी बड़ा संदेश दिया. योगी आदित्यनाथ ने सभी से पहाड़ों में रहकर स्वरोजगार करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने अपनी संस्कृति को संजोने के प्रयास करते रहने की बात कही. योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्तराखंड भारत का मुकुट है. इसे बचाकर रखना हम सबकी साझी जिम्मेदारी है. जिसके लिए हमें मिलकर प्रयास करने होंगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स के तहत फुटबॉल का फाइनल मुकाबला, उत्तराखंड को 1-0 से हराकर केरल बना चैंपियन
Next post भगवा की आंधी में कई धुरंधर धराशाई, AAP दिल्ली की सत्ता से बाहर