स्पोर्ट्स डेस्क, 9 फरवरी। इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बुरे दौर को पीछे छोड़ते हुए कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली फॉर्म में वापसी कर ली है. रोहित ने अपनी धमाकेदार पारी के साथ अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
रोहित ने अर्धशतक ठोक तोड़े तीन बड़े रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी के साथ ही पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और क्रिस गेल के तीन बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम बड़ा कीर्तिमान भी हासिल कर लिया है.
रोहित शर्मा ने लगाया तूफानी अर्धशतक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में फियरलेस अंदाज में खेलते हुए नजर आए. उन्होंने 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार अंदाज में पारी की शुरुआत की थी. रोहित शर्मा ने 30 बॉल में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए. ये उनके अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का 58 वां अर्धशतक हैं.
रोहित ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बतौर सलामी बल्लेबाज भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में महान क्रिकेटर और क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर 346 मैचों में 48.07 की औसत से 15,335 रन बनाकर दूसरे स्थान पर थे. 37 वर्षीय रोहित तेंदुलकर के स्कोर से केवल 50 रन पीछे थे और उन्होंने अर्धशतक लगाते ही सचिन को पीछे छोड़ दिया.
वीरेंद्र सहवाग भारतीय सलामी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 321 मैचों में 41.90 की औसत से 15,758 रन बनाए हैं. नागपुर में जन्मे रोहित ने 180 वनडे में अब तक 8892 रन बना चुके हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में 2,797 रन और टी20आई में 3,750 रन भी बनाए हैं.
रोहित ने द्रविड़ और क्रिस गेल को छोड़ पीछे
रोहित शर्मा 50 ओवर के फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने क्रिस गेल, जो 331 छक्के वनडे में लगा चुके हैं. उन्हें पीछे छोड़ दिया और दूसरे स्थान पर कब्जा किया. वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीद के नाम है. उन्होंने 351 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा अब तक 334 छक्के लगा चुके हैं.
इसके साथ ही रोहित शर्मा ने वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ दिया. वह अब वनडे में भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित केवल सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सौरव गांगुली से पीछे हैं. भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 18426, विराट कोहली ने 13906 सौरव गांगुली ने 11363 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 10890 अब तक बना चुके हैं, उन्होंने 10889 बनाने वाले राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा है.