Advertisement Section
Header AD Image

रायवाला में मामूली से विवाद में चले लाठी डंडे, महिला की मौत, तीन गिरफ्तार

Read Time:2 Minute, 27 Second

ऋषिकेश, 9 फरवरी। रायवाला थाना क्षेत्र में छोटी सी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद और लाठी डंडे चले. घटना में एक महिला की जान चली गई. शिकायत पर पुलिस ने मामले में लाठी डंडों से हमला करने वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. साथ ही आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामले का खुलासा करते हुए रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया हरिपुर कला क्षेत्र में एक छोटी सी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने सबूत जुटाने के बाद हमलावर तीन हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से हमले में इस्तेमाल लाठी डंडे लोहे की रॉड बरामद हुई है. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है. आरोपियों की पहचान ऋषभ, राहुल और सचिन धीमान के रूप में हुई है. मामले में पुलिस की अग्रिम जांच और कार्रवाई प्रचलित है.

बता दें बीते रोज हरिपुर कला में एक खाली प्लॉट में युवक द्वारा यूरिनल किए जाने को लेकर विवाद हुआ. विवाद में ऋषभ धीमान राहुल धीमान सचिन धीमान विकास दत्त और सोनू ने लाठी डंडों से युवक पर हमला कर दिया. उसके परिवार वालों को भी लाठी डंडों से पीटा. घटना में लाठी डंडों से कई लोग घायल हुए. इसमें एक महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. तहरीर मिलने पर पुलिस ने मामले में हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. उनके खिलाफ एक्शन लिया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेल की फॉर्म में वापसी, एक साथ तोड़ा सचिन, द्रविड़ और गेल का रिकॉर्ड
Next post नेशनल गेम्स मेडल टैली, शीर्ष पर सर्विसेज, दूसरे पर कर्नाटक, टॉप 5 के नजदीक पहुंचा उत्तराखंड