प्रयागराज, 10 फरवरी। महाकुंभ में संगम स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से प्रयागराज आने-जाने वाले सभी रास्ते चोक हो चुके हैं. पिछले 4 दिनों से हालात यह हैं कि अब पुलिस को लोगों से गुजारिश करनी पड़ रही है कि वे वापस लौट जाएं, प्रयागराज न आएं. इस बीच, रेलवे ने भी भीड़ को देखते हुए संगम घाट स्टेशन बंद कर दिया है. फिलहाल, प्रयागराज के सभी 7 एंट्री प्वाइंट पर 15 से 30 किमी तक लंबा महाजाम लगा है.
यही हाल तीर्थराज प्रयागराज शहर के अंदर भी है. संगम जाने वाले हर रास्ते पर आदमी ही आदमी नजर आ रहे हैं. मानो तिल रखने की जगह न हो. चूंकि 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान है, इसलिए भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही है. गंगा में डुबकी लगाने के इच्छुक लोगों को दोनों तरफ मिलाकर 35 से 40 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है.
5 फरवरी की रात से उमड़ने लगी भीड़
29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बाद महाकुंभ में अचानक से भीड़ कम हो गई थी. इसके बसंत पंचमी के अंतिम शाही स्नान के दिन भी वैसी भीड़ नहीं उमड़ी. बसंत पंचमी के बाद 5 फरवरी तक हालात सामान्य ही रहे. कभी खचाखच नजर आने वाले संगम घाट पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ कम ही नजर आई. इसके बाद 5 फरवरी की रात से महाकुंभ क्षेत्र में भीड़ बढ़ने लगी.
अगले दिन 6 फरवरी को प्रयागराज आने वाले रास्तों पर जाम लगने लगा. फिर भी हालात इतने बेकाबू नहीं थे. 7 फरवरी से स्थिति यह हो गई कि प्रयागराज से जुड़ने वाले सभी 7 प्रमुख मार्ग चोक होने लगे. परेशानी तब और बढ़ी जब महाकुंभ नगर में भी भीड़ लगातार बढ़ती गई. धीरे-धीरे शहर के अंदर भी यही नौबत बन आई. चाहे वह नैनी का इलाका हो या झूंसी का. संगम से सटे क्षेत्रों में जिधर देखो, उधर ही लाखों लोग नजर आने लगे. 8 और 9 फरवरी को तो प्रयागराज के अंदर और बाहर, दोनों ही तरफ सिर्फ जाम ही जाम नजर आया, जो अब तक वैसा ही है.
संगम घाट स्टेशन 14 फरवरी तक बंद
महाकुंभ में चल रहे स्नान को लेकर यात्राओं के भेद लगातार प्रयागराज में बढ़ती जा रही है. इसका असर प्रयागराज में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. वहां के बस अड्डा और रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भी पहुंच रही है. इस बीच सोशल मीडिया और कुछ खबरों के मुताबिक प्रयागराज जंक्शन बंद होने की रिपोर्ट चल पड़ी. उत्तर रेलवे ने स्पष्टीकर दिया है कि लखनऊ मंडल के तहत प्रयागराज संगम स्टेशन को आवागमन के लिए बंद किया गया है, जबकि प्रयागराज जंक्शन का संचालन पूर्ण की तरह हो रहा है. उत्तर रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार प्रयाग जिला प्रशासन के आदेश अनुसार प्रयागराज संगम स्टेशन को 9 फरवरी दोपहर 1.30 बजे से 14 फरवरी की रात 12.00 तक यात्रियों के आवागमन के लिए बंद रखा गया है.
रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने संगम घाट स्टेशन 14 फरवरी तक बंद कर दिया है. सभी स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है. इसके बाद लोगों को शहर के अंदर भी 15 से 20 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है. मेला क्षेत्र जाने वाले सभी रास्तों का यही हाल है. भीड़ के दबाव को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है.