देहरादून, 11 फरवरी। उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स 2025 अब करीबन समापन की ओर है. इनमें से कई प्रतियोगिताएं तो समाप्त हो चुकी है. जबकि, कई प्रतियोगिताएं अभी भी चल रही है. अगर मेडल टैली यानी पदक तालिका की बात करें तो सर्विसेज 54 गोल्ड के साथ पहले नंबर पर है. जबकि, दूसरे नंबर पर अब महाराष्ट्र आ गया है. जिसके खाते में 41 गोल्ड आ चुके हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर कर्नाटक है. जिसके पास 33 गोल्ड हैं.
नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर सर्विसेज बरकरार
बता दें कि सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 54 गोल्ड, 22 सिल्वर और 21 ब्रॉन्ज मेडल के साथ मेडल टैली यानी पदक तालिका में टॉप पर है. अभी तक सर्विसेज के खाते में 97 मेडल आ चुके हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र के पास 41 गोल्ड, 52 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. इस तरह से महाराष्ट्र की झोली में सबसे ज्यादा 146 मेडल गिर चुके हैं.
वहीं, तीसरे नंबर पर कर्नाटक है. कर्नाटक के पास 33 गोल्ड, 18 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. इस तरह से कर्नाटक 75 मेडल जीत चुका है. अभी तक कभी सर्विसेज तो कभी कर्नाटक टॉप पर काबिज हो रहा था, लेकिन महाराष्ट्र ने ताबड़तोड़ गोल्ड जीतकर कर्नाटक को नीचे धकेल दिया है.
उत्तराखंड के खाते में आ चुके 20 गोल्ड
वहीं, अगर उत्तराखंड की बात करें तो अभी तक 20 गोल्ड, 30 सिल्वर और 35 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. इस तरह से अभी तक 85 मेडल उत्तराखंड की झोली में आ चुके हैं. मेडल टैली की बात करें तो उत्तराखंड 7वें नंबर पर आ गया है.