Advertisement Section
Header AD Image

देहरादून में बकायेदारों को व्हाट्सएप से नोटिस भेजने की प्रक्रिया लॉन्च, ऑफिशियल ब्लू टिक वाले नंबर से आएगा मैसेज, उसी नंबर पर करना होगा पेमेंट

Read Time:3 Minute, 30 Second

देहरादून,, 12 फरवरी। राजधानी दून में अब हाउस टैक्स जमा न करने वाले बकायेदारों को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा जाएगा. व्हाट्सएप पर नोटिस भेजने की प्रक्रिया मेयर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामि बंसल ने लॉन्च की. जिसके तहत मेयर थपलियाल ने एक क्लिक कर पहले चरण में 921 बकायेदारों को व्हाट्सएप पर नोटिस भेजा. बकायेदारों को साइबर ठगी से बचाने के लिए व्हाट्सएप नंबर को मेटा से वेरीफाई कराया गया है. ऐसे में नगर निगम की ओर से बकायेदारों को जिस नंबर से नोटिस भेजा जाएगा, उस पर ब्लू टिक होगा.

भवन और संपत्ति कर से 60 करोड़ रुपए वसूली का लक्ष्य
गौर हो कि, देहरादून नगर निगम ने साल 2024-25 में भवन कर और संपत्ति कर से 60 करोड़ रुपए वसूली का लक्ष्य रखा है. अबतक 37 करोड़ रुपए की वसूली हो चुकी है, लेकिन लक्ष्य पूरा करने के लिए अभी भी 23 करोड़ रुपए बकाया है. बल्कि, दो महीने से कम का समय बचा है. ऐसे में बकायेदारों से टैक्स वसूली को लेकर निगम सख्त हो गया है. बकायेदारों को लगातार नोटिस भेजे जा रहे हैं.

टैक्स न देने वालों के खिलाफ होगी कुर्की की कार्रवाई
इसके साथ ही नोटिस के बावजूद टैक्स अदा नहीं करने वालों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं कमर्शियल प्रतिष्ठानों की संपत्ति सील करने की नगर निगम तैयारी कर रहा है. आम बकायेदारों को भी आरसी जारी की जा रही है. अब तक 8 हजार बकायेदारों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं, लेकिन अब 30 हजार से ज्यादा बकायेदारों को व्हाट्सएप से नोटिस भेजा जाएगा.

ब्लू टिक वाले व्हाट्सएप नंबर से आएगा मैसेज, उसी पर करें पेमेंट
वहीं, जिस तरह से वर्तमान में साइबर ठग नई-नई तकनीक से लोगों को ठगने का काम कर रहें, ऐसे में नगर निगम बकायेदारों को जिस व्हाट्सएप नंबर से मैसेज भेजेगा, उसे मेटा से वेरीफाई कराया है. ताकि, लोग साइबर ठगी का शिकार न बनें. इसके साथ ही अपील की जाएगी कि ब्लू टिक वाले अकाउंट से आने वाले मैसेज पर ही पेमेंट करें.

प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि पूरे भारत का डिजिटाइजेशन कर आम जनता से जोड़ा जाए. उसी कड़ी में आज नगर निगम देहरादून ने पहल शुरू की है. अब करदाताओं को लंबी लाइन से राहत मिल सकेगी. नगर निगम की ओर से बकायेदारों को व्हाट्सएप से मैसेज भेजने और पेमेंट की सुविधा आज से शुरू कर दी गई है.
सौरभ थपलियाल, मेयर देहरादून

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post 38वें नेशनल गेम्स मेडल टैली में 41 गोल्ड जीतकर नंबर वन पर काबिज सर्विसेज, 20 गोल्ड के साथ 7वें नंबर पर आया उत्तराखंड
Next post गढ़वाल विश्वविद्यालय में उजागर हुई लापरवाही, एमकॉम फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा पत्र में गड़बड़ी