Advertisement Section
Header AD Image

गढ़वाल विश्वविद्यालय में उजागर हुई लापरवाही, एमकॉम फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा पत्र में गड़बड़ी

Read Time:2 Minute, 15 Second

गढ़वाल विश्वविद्यालय के पेपर में फिर मिली गड़बड़ी, एमकाम हिंदी और अंग्रेजी में अलग-अलग मिले आंकड़े

श्रीनगर, 12 फरवरी। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में इन दिनों बाह्य परीक्षाएं चल रही हैं. मंगलवार को एमकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गई. ये परीक्षा पहले 28 दिसंबर को होनी थी. 28 दिसंबर को 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद आज परीक्षा आयोजित की गई.

अब, 14 दिन बाद आयोजित इस परीक्षा में पेपर संबंधी गड़बड़ी सामने आई है. प्रश्न संख्या छह में हिंदी में दिए गए आंकड़े 118000 को अंग्रेजी में गलत तरीके से 11800 लिखा गया, जिससे छात्र भ्रमित हो गए. गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में परीक्षाओं में गड़बड़ी कोई नई बात नहीं है. कभी पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्नपत्र तैयार कर दिया जाता है, तो कभी आधे पेपर को स्थगित करना पड़ता है. जिसके कारण गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय हमेशा ही चर्चाओं में बना रहता है.

इस मामले में गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक जेएस चौहान ने सफाई देते हुए कहा कि यह गलती प्रिंटिंग में हुई है. परीक्षा नियंत्रक जेएस चौहान ने आश्वासन दिया कि प्रिंटिंग प्रेस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो. साथ ही, उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के हितों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post देहरादून में बकायेदारों को व्हाट्सएप से नोटिस भेजने की प्रक्रिया लॉन्च, ऑफिशियल ब्लू टिक वाले नंबर से आएगा मैसेज, उसी नंबर पर करना होगा पेमेंट
Next post देवभूमि उद्यमिता स्टार्टअप मीट दून विश्वविद्यालय देहरादून में संपन्न