देहरादून, 12 फरवरी। उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स 2025 अब समापन पर है. दो दिन बाद यानी 14 फरवरी को नेशनल गेम्स का शोर थम जाएगा. अगर मेडल टैली यानी पदक तालिका की बात करें तो सर्विसेज की टॉप पर काबिज है. जिसके खाते में 65 गोल्ड मेडल आ चुके हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर 48 गोल्ड के साथ महाराष्ट्र है. वहीं, तीसरे नंबर पर अब हरियाणा आ गया है. जिसने 39 गोल्ड झटक लिए हैं.
नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर सर्विसेज बरकरार
बता दें कि सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 65 गोल्ड, 24 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. इस तरह से मेडल टैली यानी पदक तालिका में टॉप पर बना हुआ है. अभी तक सर्विसेज के पास 112 मेडल आ चुके हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र बना हुआ है. महाराष्ट्र के पास 48 गोल्ड, 60 सिल्वर और 63 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. इस तरह से महाराष्ट्र की झोली में सबसे ज्यादा 171 मेडल आ चुके हैं
वहीं, तीसरे नंबर पर हरियाणा आ गया है. हरियाणा अभी तक 39 गोल्ड, 45 सिल्वर और 56 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. इस तरह से हरियाणा के खाते में 140 मेडल आ चुके हैं. अभी तक तीसरे नंबर पर कर्नाटक था. जिसे हरियाणा ने एक पायदान नीचे धकेल दिया है.
उत्तराखंड के खाते में आ चुके 22 गोल्ड
वहीं, अगर उत्तराखंड की बात करें तो अभी तक 22 गोल्ड, 33 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. इस तरह से उत्तराखंड की झोली में 97 मेडल गिर चुके हैं. मेडल टैली की बात करें तो अभी भी उत्तराखंड 7वें नंबर पर बना हुआ है.