Advertisement Section
Header AD Image

बदरीनाथधाम और केदारनाथ धाम में जमकर हो रही बर्फबारी, स्नोफॉल से निखरी औली की खूबसूरती 

Read Time:3 Minute, 11 Second
रुद्रप्रयाग/चमोली (उत्तराखंड), 16 फरवरी। उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम मेहरबान हो गई है. जिसके चलते ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ धाम समेत आसपास के क्षेत्रों में दूसरे दिन भी बर्फबारी हुई है. भीमबली तक बर्फबारी हुई है. हालांकि, यहां बर्फ जम नहीं पाई. जबकि, केदारनाथ धाम में करीब दो फीट तक ताजा बर्फ गिरी है. उधर, खूबसूरत शीतकालीन पर्यटक स्थल औली में भी बर्फबारी हुई है.
केदारनाथ धाम में गिरी बर्फ
बता दें कि बीते दो दिनों से केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है. हालांकि, इस बार दिसंबर और जनवरी में केदारनाथ धाम में कम बर्फबारी हुई है, जिससे पैदल मार्ग अभी तक पूरी तरह ठीक है. हालांकि, अब फरवरी में हो रही बर्फबारी यदि कुछ दिनों और हुई तो कुछ समय तक यह बर्फ टिक सकती है. शुक्रवार रात से जारी बर्फबारी शनिवार को भी हुई. जबकि, रविवार को भी दोपहर बाद बर्फबारी हुई है.
बदरीनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी
बदरीनाथ में इन दिनों लगातर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बीच झरने जमने की तस्वीर सामने आयी है. बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने में अभी लगभग 3 महीने का समय बाकी है. उससे पहले धाम में बर्फबारी के बीच झरने के ठंड के कारण जमने की तस्वीर सामने आयी है. इस वर्ष अभी तक सामान्य से भी कम बर्फबारी हुई है, लेकिन फिर भी ठंड का सितम धाम में जारी है.
बदरीनाथ धाम में शीतकालीन के 6 महीने पुलिस, आईटीबीपी और सेना के अलावा आम लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहती है. कपाट खुलने से कुछ समय पूर्व स्थानीय लोग, मास्टर प्लान का कार्य कर रहे मजदूर धाम में आवाजाही शुरू कर देते हैं. फिलहाल धाम में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी जारी है.
विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में हुई बर्फबारी
केदारनाथ धाम के साथ ही हिमालय की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी होने से दोबारा ठंड बढ़ गई है. वहीं, निचले इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे, जिससे मौसम में ठंडक हो गई है. उधर, चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फ गिरी है. विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में बर्फबारी हुई है. जिसके बाद औली का नजारा बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post जाखणी पहुंची मूल निवास, भू-कानून समन्वय समिति की जनजागृति यात्रा
Next post पिता को मुखाग्नि देने बॉर्डर पर तैनात बेटे का पहुंचना था मुश्किल, बेटियों ने रूढ़िवादी परंपराएं तोड़ निभाया फर्ज