Advertisement Section
Header AD Image

ई-विधानसभा का शुभारंभ कर बोले सीएम धामी, ये प्रदेश के लोकतांत्रिक इतिहास में नए युग की शुरुआत

Read Time:2 Minute, 19 Second

देहरादून, 18 फरवरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बजट सत्र शुरू होने से पहले ई-विधानसभा एप्लीकेशन का शुभारंभ किया। सीएम धामी ने कहा, प्रदेश के लोकतांत्रिक इतिहास में ई-विधानसभा नए युग की शुरुआत है। यह डिजिटल बदलाव प्रदेश के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

मंगलवार को ई-विधानसभा एप्लीकेशन के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य विधानसभा को डिजिटल बनाने की दिशा में यह पहल न केवल हमारे संसदीय लोकतंत्र को सशक्त करेगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण और पारदर्शिता को भी बढ़ावा देगी। अब विधानसभा की कार्यवाही पूरी तरह से कागजरहित होगी। इससे कागज की खपत कम होने के साथ संसदीय कार्य को तेजी, पारदर्शी और प्रभावी तरीके से अंजाम दिया जा सकेगा।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा, ई-विधानसभा एप्लीकेशन की शुरुआत से विधानसभा की सभी कार्यवाही अब पूरी तरह से कागजरहित होगी। यह कदम न केवल पर्यावरणीय संतुलन के संरक्षण में सहायक होने के साथ कार्य प्रणाली को अधिक सुसंगत, पारदर्शी बनाने में भी मदद करेगा। इस डिजिटल परिवर्तन के माध्यम से उत्तराखंड को एक स्मार्ट, सक्षम और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार राज्य के रूप में स्थापित किया जाएगा। ई-नेवा से संसदीय प्रक्रिया में सुधार होगा। विधानसभा सदस्य अपने प्रश्न, प्रस्ताव, नोटिस और दस्तावेज डिजिटल रूप से प्रस्तुत कर सकेंगे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री व विधायक भी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post एक साल में राम मंदिर ने बना डाले कई रिकॉर्ड, अब कमाई में वैष्णो देवी और साईं शिरडी मंदिर छूटा पीछे, सिर्फ दो आगे
Next post हरिद्वार, उधम सिंह नगर को छोड़कर, उत्तराखंड के बाकी 11 जिलों में बाहरी व्यक्ति बागवानी और कृषि भूमि नहीं खरीद पाएंगे