Advertisement Section
Header AD Image

17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में पहुंचे सीएम धामी, मंडुए की लस्सी, बर्फी का चखा स्वाद

Read Time:2 Minute, 51 Second

रुद्रपुर, 21 फरवरी। पंतनगर कृषि विवि में आयोजित 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की है. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई मंडुए की लस्सी और बर्फी का लुत्फ उठाया. साथ ही उन्होंने देश-विदेश से आए वैज्ञानिकों का भव्य स्वागत किया और प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया.

मंडुवे की लस्सी और बर्फी का सीएम धामी ने चखा स्वाद
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तमाम संस्थानों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई मडुआ की लस्सी और बर्फी का स्वाद चखा. इसके बाद सीएम धामी ने दूसरे दिन के सम्मेलन का शुभारंभ किया और वैज्ञानिकों, शोधार्थियों, छात्रों और किसानों को संबोधित करते हुए उनका स्वागत किया.

एक मंच पर देश-विदेश के वैज्ञानिक हुए एकत्रित
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों के उत्थान को लेकर गंभीर है. आज देश-विदेश के वैज्ञानिक, शोधार्थी, छात्र और किसान एक मंच पर एकत्रित हुए हैं. इससे किसानों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के बजट में किसानों, गरीब और बेरोजगारों का ख्याल रखा गया है.

सीएम धामी ने गिनाई अपनी उपलब्धियां
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि किसानों के लिए हमारी सरकार बिना ब्याज के तीन लाख रुपए का ऋण दे रही है, जबकि कृषि यंत्रों और एप्पल मिशन के अंतर्गत बगीचा बनाने वाले किसानों को 80 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चाय बागान धौला देवी, मुनस्यारी और बेतालघाट के चाय बागानों को जैविक चाय बागानों में तब्दील कर रही है. सरकार सुगंधित खेती को भी बढ़ावा देने के लिए 6 अरोमा वैली का निर्माण कर रही है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने भू कानून के संशोधित विधायक की प्रतियां फाड़ी
Next post महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह