Advertisement Section

हरिद्वार समेत उत्तराखंड के विभिन्न धामों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर पुलिस हुई अलर्ट।

Read Time:2 Minute, 53 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून। हरिद्वार समेत उत्तराखंड के विभिन्न धामों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है। स्वयं को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर बताने वाले शख्स ने मुख्यमंत्री को भी निशाने पर लिया है एसे में सीएम की सुरक्षा भी बड़ा दी गयी है। पुलिस पत्र की जांच में जुट गयी है।

21 मई को सीएम धामी, लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार रेलवे स्टेशन समेत हरिद्वार और अन्य धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रुड़की रेलवे स्‍टेशन अधीक्षक को आठ मई रविवार को रात को एक अज्ञात पत्र प्राप्‍त हुआ है। जिसे पोस्‍ट द्वारा रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय भेजा गया था। धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने अपने को जैश-ए-मुहम्मद का एरिया कंमाडर सलीम अंसारी बताते हुए इन स्टेशनों पर 21 मई को बम विस्फोट की बात कही है। इसके अलावा पत्र में हरिद्वार के कई धार्मिकस्थलों और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। स्टेशन अधीक्षक ने आरपीएफ और जीआरपी के साथ ही मुरादाबाद के डीआरएम अजय नंदन को पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया है। पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसी जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस पूर्व में मिले इस तरह के धमकी भरे पत्रों की हैंडराइटिंग का मिलान कर रही है।

गौरतलब है कि रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक धमकी भरा पत्र मिलने का यह नया मामला नहीं है। उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान असामाजिक तत्वों के निशाने पर रहे हैं। जनवरी में लखनऊ पुलिस को आए एक फोन कॉल में केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इससे पहले भी 8 साल में सात बार रुड़की रेलवे स्टेशन पर धमकी भरे पत्र आ चुके हैं। पत्र भेजने वाला हर बार अपने आप को जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर बताता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post जलंबे समय से जिले में यूपी व अन्य राज्यों से अवैध हथियारों की हो रही थी सप्लाई ,रूद्रपर एसएसपी मंजूनाथ टीसी।
Next post उत्तराखंड पर्यटन पवेलियन के साथ-साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और इंडिया टूरिज्म पवेलियन का शुभारंभ सतपाल महाराज द्वारा किया गया।