Advertisement Section
Header AD Image

महासू महाराज का आदेश हुआ और मैं चला आया…सीएम धामी ने देवता के दर्शन कर किया जनसभा को संबोधित

Read Time:3 Minute, 9 Second

त्यूणी, 23 फरवरी। उत्तराखंड सरकार 150 करोड़ की लागत से महासू मंदिर परिसर का कायाकल्प करेगी। इसी के मद्दनजर जौनसार बाबर की कई योजनाओं पर काम चल रहा है। महासू महाराज मंदिर के निर्माण के लिए 120 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। प्रदेश सरकार विकास के साथ विरासत को भी आगे बढ़ाने का काम कर रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जौनसार बाबर के त्यूनी में आयोजित मुख्य सेवक संवाद आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचकर पहले चार महासू देवताओं के नाम के जयकारे लगाए। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे मां यमुना की सहायक नदी टोंस के तट पर इस नैसर्गिक सुंदरता, आध्यात्मिक चेतना, विशेष परंपराओं की पुण्य धारा में आप सभी के बीच में आने मौका। कहा की 2022 के चुनाव परिणाम आने से पहले वह महासू महाराज के दर्शन करने के लिए आए थे। उसके बाद से उनके मन में लगातार इच्छा थी कि उन्हें प्रतीक्षा थी कि कब महासू महाराज बुलाएंगे। कहा कि ऐसे धाम में कोई भी अपनी इच्छा से नहीं आता है।

महासू महाराज की कृपा से सारे वचन पूरे किए
मंचों पर लगातार यह बात उठती रही। उत्तराखंड की जो, हमारी जमीन है और संसाधन है वह खुर्द बुर्द हो रहे हैं। अनेक प्रकार के लोग यहां आकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को खराब कर रहे हैं। यहां के मूल मंत्र के साथ भी छेड़खानी हो रही है। कहा कि हमने पहले ही कहा था कि सारे वायदे उत्तराखंड की देव तुल्य जनता से किए थे। महासू महाराज की कृपा से वह सारे वचन पूरे किए।

महिलाएं राज्य के लिए बनेगी गेम चेंजर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चोला-डोरा पहनकर बाबा केदार के धाम से कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। इसका अर्थ है कि उत्तराखंड आने वाले सालों में देश के शिखर पर होगा। उसे बनाने में सबसे बड़ा योगदान मातृशक्ति का होगा।

कार्यक्रम में विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान, विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान जिलाधिकारी, एसएसपी, मुख्य सचिव, एसडीएम कालसी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा हल्दूखाल में स्थापित बायोमास डस्ट प्लांट
Next post शिक्षा विभाग में छह हजार से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों की होगी भर्ती, आउटसोर्स होगा माध्यम