Read Time:3 Minute, 25 Second
पौड़ी, 24 फरवरी। उत्तराखंड में पुलिस भर्ती प्रक्रिया चल रही है. जिसके तहत पौड़ी के कंडोलिया मैदान में आज से जनपदीय पुलिस, पीएसी और आईआरबी (पुरुष) भर्ती की शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) शुरू हो गई है. ये प्रक्रिया आगामी 4 मार्च तक चलेगी. पहले दिन 370 अभ्यर्थियों ने फिजिकल में अपना दमखम दिखाया. वहीं, पुलिस की भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है. इसके तहत भर्ती प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है.
पौड़ी में 3,707 पुरुष अभ्यर्थियों का होगा फिजिकल एग्जाम
पौड़ी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन तुषार बोरा ने बताया कि पौड़ी के कंडोलिया मैदान में 24 फरवरी यानी आज से 4 मार्च 2025 तक कुल 3,707 पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आज यानी पहले दिन 500 अभ्यर्थियों में से 370 अभ्यर्थियों ने शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा में भाग लिया. यह परीक्षा पुलिस, पीएसी और आईआरबी में भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है. अभ्यर्थियों को निर्धारित मानकों के आधार पर शारीरिक क्षमता का परीक्षण किया जाएगा.
पौड़ी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन तुषार बोरा ने बताया कि पौड़ी के कंडोलिया मैदान में 24 फरवरी यानी आज से 4 मार्च 2025 तक कुल 3,707 पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आज यानी पहले दिन 500 अभ्यर्थियों में से 370 अभ्यर्थियों ने शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा में भाग लिया. यह परीक्षा पुलिस, पीएसी और आईआरबी में भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है. अभ्यर्थियों को निर्धारित मानकों के आधार पर शारीरिक क्षमता का परीक्षण किया जाएगा.
भर्ती प्रक्रिया में संदेह होने पर वीडियो रिकॉर्डिंग देख सकेंगे अभ्यर्थी
वहीं, पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती आयोजित की जा रही है. शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है. इस व्यवस्था के तहत यदि किसी भी अभ्यर्थी को कोई संदेह होता है या वो किसी प्रक्रिया को लेकर असंतुष्ट होता है तो वो वीडियो रिकॉर्डिंग को दोबारा देख सकता है. साथ ही पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से समझ सकता है. यह कदम भर्ती में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
वहीं, पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती आयोजित की जा रही है. शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है. इस व्यवस्था के तहत यदि किसी भी अभ्यर्थी को कोई संदेह होता है या वो किसी प्रक्रिया को लेकर असंतुष्ट होता है तो वो वीडियो रिकॉर्डिंग को दोबारा देख सकता है. साथ ही पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से समझ सकता है. यह कदम भर्ती में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
पुलिसकर्मियों की कमी होगी दूर
उत्तराखंड में पुलिस विभाग को लंबे समय से पुलिसकर्मियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इन सभी अभ्यर्थियों के चयन के बाद पुलिस विभाग को काफी राहत मिलेगी. क्योंकि, नए पुलिसकर्मी विभाग में शामिल होंगे, जिससे न केवल बल की संख्या में वृद्धि होगी बल्कि, विभाग के कार्यों की प्रभावशीलता भी बढ़ेगी. इससे पुलिस विभाग को त्वरित और प्रभावी ढंग से अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में मदद मिलेगी. जनता को बेहतर सुरक्षा सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी.
उत्तराखंड में पुलिस विभाग को लंबे समय से पुलिसकर्मियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इन सभी अभ्यर्थियों के चयन के बाद पुलिस विभाग को काफी राहत मिलेगी. क्योंकि, नए पुलिसकर्मी विभाग में शामिल होंगे, जिससे न केवल बल की संख्या में वृद्धि होगी बल्कि, विभाग के कार्यों की प्रभावशीलता भी बढ़ेगी. इससे पुलिस विभाग को त्वरित और प्रभावी ढंग से अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में मदद मिलेगी. जनता को बेहतर सुरक्षा सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी.