Advertisement Section
Header AD Image

पांच राजकीय मेडिकल कॉलेजों को जल्द मिलेंगे 1314 नर्सिंग अधिकारी, दो सप्ताह के भीतर नियुक्ति

Read Time:2 Minute, 16 Second

देहरादून, 24 फरवरी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के पांच राजकीय मेडिकल कॉलेज और कैंसर संस्थान हल्द्वानी को शीघ्र 1314 नर्सिंग अधिकारी मिलेंगे। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से चयनित 1314 नर्सिंग अधिकारियों के दस्तावेजों के सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के दो सप्ताह के भीतर नियुक्ति दी जाएगी। इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारियों के पद लंबे समय से खाली हैं। इसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून में 323, हल्द्वानी 320, श्रीनगर में 300, हरिद्वार 310, अल्मोड़ा 207 पद शामिल हैं। इस प्रकार राजकीय कैंसर संस्थान हल्द्वानी में भी 64 पद स्वीकृत हैं। इन सभी स्वीकृत पदों के सापेक्ष चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से चयनित नर्सिंग अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।

चयनित नर्सिंग अधिकारियों का वर्तमान में दो स्तरों पर सत्यापन चल रहा है। इसमें अधिक समय लगने के चलते चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र तैनाती देने के निर्देश दिए गए। यदि नौकरी पाने के बाद किसी अभ्यर्थी के सत्यापन में गड़बड़ी पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. रावत ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता मेडिकल कॉलेजों में जल्द से जल्द नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति देना है। जिससे मेडिकल कॉलेजों में मरीजों की देखभाल व स्वास्थ्य सुविधाओं में और अधिक सुधार किया जा सके।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post 14 मार्च को होली के मद्देनजर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है
Next post महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में 12 दिवसीय देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत EDP का शुभारंभ