Advertisement Section
Header AD Image

खटीमा में सीएम धामी ने लाखों की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास, इन लाभार्थियों को बांटे चेक

Read Time:4 Minute, 31 Second
खटीमा, 25 फरवरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में रोड शो में हिस्सा लिया. इस दौरान फूल-मालाओं, पारंपरिक वेशभूषा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य किया गया. वहीं, सीएम धामी ने 337.17 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न लाभार्थियों को चेक वितरित किए.
इन विकास कार्यों का किया शिलान्यास: खटीमा के थारू राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण से सीएम धामी ने जिला विकास प्राधिकरण अवस्थापना निधि से 337.17 लाख रुपए के तीन विकास कार्यों का शिलान्यास किया. जिसके तहत 183.77 लाख की लागत से रुद्रपुर के कल्याणपुर में करीब 1.5 किमी सड़क के दोनों ओर पाथ-वे निर्माण, 67.50 लाख की लागत से स्ट्रीट लाइट और 84.90 लाख की लागत से कलेक्ट्रेट परिसर में पार्किंग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
सीएम धामी ने कहा कि एक ओर शहरों से लेकर सुदूर सीमावर्ती गांवों तक सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेयजल समेत सभी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से दुग्ध उत्पादन, मधु उत्पादन, कृषि, बागवानी, सुगंधित पौधों एवं फूलों की खेती आदि को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. इसके अलावा, होम स्टे योजना, लखपति दीदी योजना और सौर स्वरोजगार योजना जैसी कई योजनाएं लागू कर स्वरोजगार को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के लिए नए भवनों का निर्माण, राजकीय महाविद्यालय खटीमा में एमकॉम और एमएससी की कक्षाएं भी शुरू करवाई गई है. इतना ही नहीं 16 करोड़ रुपए की लागत से चकरपुर में खेल स्टेडियम का निर्माण किया है. जहां हाल ही में 38वें राष्ट्रीय खेल की कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. अब इस स्टेडियम में न केवल स्थानीय युवाओं को अभ्यास करने के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को हॉस्टल में रहने की सुविधा भी मिलेगी.
सीएम धामी ने कहा कि खटीमा के साथ ही पूरे उधम सिंह नगर जिले में कई ऐतिहासिक विकास परियोजनाएं संचालित की जा रही है. करोड़ों की लागत से किच्छा में एम्स ऋषिकेश के सैटेलाइट सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. जबकि, खुरपिया में एक स्मार्ट औद्योगिक नगर विकसित करने की प्रक्रिया भी गतिमान है. उन्होंने कहा कि इस औद्योगिक नगर के स्थापित होने से न केवल उधम सिंह नगर बल्कि, पूरे उत्तराखंड के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा.
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत रुद्रपुर के बागवाला गांव में 1,872 ईडब्ल्यूएस आवासों का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है. इतना ही नहीं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत टनकपुर और काशीपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य भी प्रगति पर है. इस मौके पर सीएम धामी ने कृषक लाभार्थियों को चेक वितरित और पर्यावरण मित्रों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post देहरादून बार एसो. के चुनाव नतीजे जारी…अध्यक्ष पद पर 10वीं बार मनमोहन कंडवाल का कब्जा
Next post घास काट रही महिला को गुलदार ने मार डाला, आखिरी सांस तक जबड़े से नहीं छोड़ा