Advertisement Section
Header AD Image

पौड़ी जिले के श्रीनगर में बीटेक के दो छात्रों की नदी में डूबने से मौत, दोनों छात्र बिहार के रहने वाले थे

Read Time:2 Minute, 19 Second

श्रीनगर, 26 फरवरी। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बड़ा हादसा हो गया. श्रीनगर गढ़वाल में अलकनंदा नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई. वहीं एक छात्र के सकुशल बचा लिया गया है. हादसे में मरने वाले दोनों छात्र हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र बताए जा रहे हैं. वहीं जिस छात्र को सकुशल बचाया गया है, वो बीफार्मा का स्टूडेंट है, जो इस वक्त हॉस्पिटल में भर्ती है.

अलकनंदा नदी ने डूबे दोनों छात्रों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए है. दोनों छात्र बिहार के मुजफ्फपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे है. दोनों गढ़वाल विवि में बीटेक प्रथम सेमेस्टर के छात्र थे. दोनों कैसे डूबे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने तीनों लोगों के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है. पुलिस ने बताया कि हादसा दोपहर को हुआ था.

जानकारी के मुताबिक चार छात्र चौरास क्षेत्र में नदी में नहाने गए थे. नहाते समय अचानक तीन छात्र गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. इनमें से एक छात्र ने किसी तरह खुद को बचा लिया, लेकिन दो छात्र पानी में समा गए. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों छात्र चचेरे भाई थे. इनमें से एक गढ़वाल विश्वविद्यालय का छात्र था, जबकि दूसरा हाल ही में यहां आया था. स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और डूबे छात्रों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी में नहाने के दौरान सावधानी बरतें और गहरे पानी में जाने से बचें.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित
Next post महाशिवरात्रि पर ठंडाई पीने से बिगड़ी शिवभक्तों की हालत, ज्यादा मिली थी भांग, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती