नई दिल्ली, 26 फरवरी। रेलवे में नई भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए लेटेस्ट अपडेट आ गई है। आरआरसी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने अप्रेंटिस की सीधी भर्ती निकाल दी है। इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी हो गया है। वहीं ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in या www.apprenticeshipindia.gov.in पर भी शुरू हो गई है। इस भर्ती में आवेदन पत्र 25 मार्च 2025 तक ही स्वीकार होंगे। फॉर्म पूरा करने की भी अंतिम तिथि यही है। इसके बाद किए गए आवेदन किसी भी प्रारूप में स्वीकार नहीं होंगे।
वैकेंसी डिटेल्स- रेलवे अप्रेंटिस की यह भर्ती कारपेंटर, ड्राफ्ट्समैन सिविल, इलेक्ट्रीशियन, फिटर और स्टेनोग्राफर हिन्दी समेत विभिन्न ट्रेड्स के लिए है। किस पद के लिए कितनी वैकेंसी हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।
कारपेंटर 38, COPA 100, डाफ्ट्समैन सिविल 11, इलेक्ट्रीशियन 182, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 5, फिटर 208, मैकेनिस्ट 4, पेंटर 45, मैक आरएएसी 40, एसएमडब्ल्यू 4, स्टेनोग्राफर इंग्लिश 27, स्टेनोग्राफर हिन्दी 19, डीजल मैकेनिक 8, टर्नर 4, वेल्डर 19, वायरमैन 90, कैमिकल लोबोरेटरी असिस्टेंट 4, डिजिटल फोटोग्राफ 2. कुल 835.
योग्यता- रेलवे अप्रेंटिस की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। ट्रेड के मुताबिक विस्तृत योग्यता अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/118575131.cms
आयुसीमा- रेलवे अप्रेंटिस की इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना आवेदन की आखिरी तारीख 25 मार्च 2025 के आधार पर किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया- रेलवे अप्रेंटिस के लिए अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी परीक्षा सीधे मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। जो अभ्यर्थियों के 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
सैलरी (स्टाइपेंड)- चयनित अभ्यर्थियों को निश्चित स्टाइपेंड का भुगतान किया जाएगा।
अप्रेंटिसशिप की अवधि- 1 वर्ष
आवेदन शुल्क- रेलवे अप्रेंटिस के लिए अभ्यर्थी बिना किसी आवेदन शुल्क के फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
अभ्यर्थी आवेदन करते समय अपने 10वीं और आईटीआई के अंक को पोर्टल पर योग्यता के सेक्शन में जरूर भरें। अन्यथा आपका आवेदन अपने आप ही निरस्त हो जाएगा। रेलवे की इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आरआरसी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।