Advertisement Section

अनुष्का शर्मा और भाई के सामने विराट कोहली रचेंगे इतिहास, 300वां वनडे मैच खेलने वाले बनेंगे 7वें भारतीय खिलाड़ी

Read Time:5 Minute, 5 Second

300वां मैच खेलने वाले सातवें भारतीय होंगे विराट कोहली, 200वें मैच में लगाया था शतक
स्पोर्ट्स डेस्क। विराट अपनी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ने के करीब हैं. कोहली के वनडे करियर का यह ऐतिहासिक पल का गवाह दुबई क्रिकेट स्टेडियम बनने वाला है. हजारों प्रशंसक आज विराट कोहली के खास उपलब्धि का जश्न मनाने वाले हैं. दरअसल आज यानी 2 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 12 मैच में भारत और न्यूजीलैंड आमने सामने होने वाले हैं, और ये मैच विराट कोहली का 300वां वनडे मैच होगा.

विराट कोहली के ऐतिहासिक पल की गवाह बनेंगी अनुष्का शर्मा
कोहली के करियर के इस खास मौके पर उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा और कोहली के बड़े भाई विकास कोहली भी दुबई में मौजूद रहेंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार अनुष्का और विकास कोहली रविवार को दुबई पहुंचेंगे. बाता दें कि विराट कोहली ने कई बार अपने शानदार खेल का श्रेय अपनी वाइफ को दिया है. चाहे दोनों दूर हों, फिर भी उनका प्यार मैदान पर वीडियो कॉल या सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए हमेशा दिखता रहता है.

चैंपियंस ट्रॉफी में विराट की फार्म में वापसी
विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 22(38) रन बनाए थे, लेकिन उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ हाई-स्टेक मुकाबले में शतक जड़कर फार्म में वापस आने की दस्तक दे दी है. ये उनका 51वां वनडे शतक था और सबसे तेज 14,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

विराट कोहली 300वां वनडे मैच खेलने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे
विराट कोहली 300 वनडे मैच खेलने वाले सातवें भारतीय स्टार बन जाएंगे. इससे पहले इस उपलब्धि को मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 मैच), सचिन तेंदुलकर (463 मैच), राहुल द्रविड़ (340 मैच), सौरव गांगुली (308 मैच), एमएस धोनी (347 मैच) और युवराज सिंह (301 मैच) हासिल कर चुके हैं.

200वें वनडे मैच में कोहली ने शतक लगाया था
विराट कोहली ने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही अपना 200वां वनडे मैच खेला था और इस मैच में उन्होंने शानदार शतक भी लगाया था. हालांकि भारत को हार का सामना करना पड़ा था. मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट के 125 गेंदों में 121 रन की शानदार पारी के दम पर 280 रन का लक्ष्य न्यूजीलैंड को दिया था. विराट ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे. न्यूजीलैंड की टीम ने टॉम लैथम और रॉस टेलर के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ इस लक्ष्य को 49 ओवरों में हासिल कर लिया.

विराट कोहली का शानदार वनडे करियर
अभी तक विराट कोहली ने 299 वनडे मैचों की 287 पारियों में 58.20 की औसत और 93.41 की स्ट्राइक रेट से 14,085 रन बना चुके हैं, जिसमें 51 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 है. विराट कोहली ने 2008 में अपना वनडे डेब्यू किया था.

कोहली के वनडे में विराट रिकॉर्ड
विराट ने वनडे में 8,000 रन (175 पारी), 9,000 रन (194 पारी), 10,000 रन (205 पारी), 11,000 रन (222 पारी), 12,000 रन (242 पारी), 13,000 रन (287 पारी) और 14,000 रन (299 पारी) तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं.

विराट कोहली को 2011-2020 में आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द डिकेड का अवॉर्ड मिला था और 2012, 2017, 2018, और 2023 में ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला था, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा जीते गए सबसे अधिक आईसीसी अवॉर्ड्स हैं. कप्तान के रूप में, विराट कोहली ने 95 वनडे मैचों में टीम इंडिया को 65 मैचों में जीत दिलाई, जबकि 27 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में स्वास्थ्य विभाग में 1300 पदों पर जल्द होगी भर्ती
Next post लापता चारों श्रमिकों के शव मिले, आठ हुई मृतकों की संख्या, 46 सुरक्षित, रेस्क्यू अभियान पूरा