Advertisement Section

‘इंगेजिंग यूथ : आइडिया ऑन कंट्रीब्यूशन टू विकसित भारत 2047’ के तहत सेमिनार का आयोजन

Read Time:2 Minute, 40 Second

यमकेश्वर, 3 मार्च। महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी के यमकेश्वर में देवभूमि उद्यमिता योजना के आठवें दिन महाविद्यालय में ‘इंगेजिंग यूथ : आइडिया ऑन कंट्रीब्यूशन टू विकसित भारत 2047’ के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के कैंपस डायरेक्टर प्रोफेसर महावीर सिंह रावत उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा एवं मुख्य अतिथि के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के पहले वक्ता डॉ गौरव वार्ष्णेय (ऋषिकेश कैंपस) ने बताया कि किस तरह से छात्र-छात्राएं उद्यमी बनकर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।

कार्यक्रम के दूसरे वक्ता प्रोफेसर आनंद प्रकाश सिंह प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बनबसा के द्वारा उद्यमिता के गुर बताए गए। कार्यक्रम के अगले वक्ता प्रोफेसर वाई सी सिंह प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी चमोली के द्वारा छात्र-छात्राओं को अनुशासन के महत्व के बारे में बताया गया। प्रोफेसर बिमल प्रकाश बहुगुणा (ऋषिकेश कैंपस) ने छात्र छात्राओं को अपने विचारों पर फोकस करने पर जोर दिया।

प्रोफेसर बी के सिंह, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय नंदासैन चमोली ने उद्यमी बनने की योजना विस्तार से बताई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर महावीर सिंह रावत ने महाविद्यालय के विकास एवं आगामी योजना के बारे में कंधा से कंधा मिलाकर साथ चलने का वादा किया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने समस्त स्टाफ को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ उमेश त्यागी ने किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post नई आबकारी नीति मंजूर, स्कूल-मंदिरों के पास नहीं खुलेंगे ठेके, ओवर रेटिंग पर लाइसेंस निरस्त
Next post उत्तराखंड की धामी कैबिनेट ने ‘मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना’ को मंजूरी दी