स्पोर्ट्स डेस्क, 4 मार्च। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का अजेय रथ जारी है. इसी के साथ टीम इंडिया ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली है. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार (4 मार्च) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.
इस मैच को टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत लिया. इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विराट कोहली रहे. दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना है. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में होगा.
मैच में टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रनों का टारगेट दिया. जवाब में भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में ही सेमीफाइनल अपने नाम कर लिया. टीम की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए.
खराब शुरुआत के बाद कोहली ने टीम को संभाला
भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने 43 के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. शुभमन गिल 8 और कप्तान रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 111 गेंदों पर 91 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. 134 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. श्रेयस 45 रन बनाकर आउट हुए और फिफ्टी से चूक गए.
कंगारू टीम के लिए स्मिथ और कैरी ने लगाई फिफ्टी
मैच में कंगारू टीम 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली. जबकि एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए. ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन 29 रन बना सके. एक समय कंगारू टीम बड़े स्कोर की ओर जाते दिख रही थी. मगर भारतीय गेंदबाजों ने नकेल कस दी.
लंदन की हार का बदला दुबई में पूरा
यह WTC फाइनल लंदन में हुआ था, जिसमें पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 209 रन से जीत दर्ज की थी. तब भी भारतीय टीम की कमान रोहित के ही हाथों में थी. इसके 6 महीने बाद 19 नवंबर 2023 को दोनों टीमों के बीच एक और ICC का फाइनल हुआ.
15 महीने बाद दुबई में लिया बदला
15 महीने बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बार फिर ICC टूर्नामेंट के किसी नॉकआउट मुकाबले में आमना-सामना हुआ. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ. मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 265 रनों का टारगेट दिया. जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट से मुकाबला जीतकर फाइनल में एंट्री कर ली. साथ ही लंदन और अहमदाबाद में मिली दो ICC फाइनल्स की हार का भी बदला पूरा कर लिया.