गैरसैंण, 5 मार्च। सूबे की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कल यानी 6 मार्च को पहाड़ी स्वाभिमान रैली प्रस्तावित है. इस रैली में तमाम संगठन के लोग जुटेंगे. लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी की रैली में पहुंचने की अपील के बाद आयोजनकर्ता उत्साहित हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि कई हस्तियां आंदोलन के समर्थन में पहुंच सकती है.
प्रेमचंद का इस्तीफा भी रैली का मुख्य मुद्दा
दरअसल, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा बजट सत्र के दौरान दिए बयान को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके तहत अब गैरसैंण में पहाड़ी स्वाभिमान रैली निकाली जा रही है. कार्यक्रम के संयोजक राज्य आंदोलनकारी सुरेश कुमार बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड सम्मान मंच के बैनर तले जनाक्रोश रैली निकाली जाएगी. जिसके तहत गैरसैंण के रामलीला मैदान में दो से ढाई हजार लोग पहुंचेंगे. जिसमें तमाम जिलों से आंदोलनकारी गैरसैंण आएंगे. इस रैली के जरिए सरकार को कड़ा संदेश देने का काम किया जाएगा.
वहीं, स्थानीय स्तर से भी डेढ़ दर्जन से ज्यादा संगठन रैली को पहले ही समर्थन दे चुके हैं. गेवाड संघर्ष समिति चौखुटिया के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि रैली के शांतिपूर्वक आयोजन की तैयारी चल रही है. जिसमें गेवाड संघर्ष समिति के 500 से 700 लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. लिहाजा, आयोजन को शांतिपूर्ण बनाए रखने की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन के साथ ही सरकार को भी उचित व्यवस्था और व्यवहार बनाए रखनी की जिम्मेदारी होगी.
कई संगठनों ने दिया स्वाभिमान रैली को अपना समर्थन
पहाड़ी स्वाभिमान मंच के बैनर तले प्रस्तावित जनाक्रोश रैली को समर्थन देने वाले संगठनों में प्रमुख रूप से पूर्व सैनिक संगठन, स्थायी राजधानी संघर्ष समिति, चिन्हित राज्य आंदोलन संयुक्त समिति गैरसैंण, श्री रामगंगा टैक्सी यूनियन गैरसैंण, व्यापार संघ मेहलचोरी, व्यापार संघ गैरसैंण, व्यापार संघ जिला चमोली के अध्यक्ष ईश्वरी मैखुरी और महामंत्री सुनील पंवार, राजनीतिक दल उक्रांद, कांग्रेस, बार संघ गैरसैंण, मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति, महिला सशक्तिकरण संगठन माईथान, जन कल्याण सेवा मंच गौचर समेत तमाम पंचायत प्रतिनिधि शामिल हैं.