Advertisement Section

देहरादून में महिला दारोगा से रेप, सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अश्लील वीडियो बनाने का लगाया आरोप

Read Time:4 Minute, 7 Second

देहरादून, 13 मार्च। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़ा मामला सामने आया है. उत्तराखंड पुलिस के सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता कोई और नहीं, बल्कि महिला दारोगा. पीड़ित महिला दारोगा की शिकायत पर पुलिस ने देहरादून की पटेल नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी सिपाही को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है. वहीं जल्द ही शिकायतकर्ता महिला दारोगा के मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज कराए जाएंगे.

जानकारी के अनुसार महिला दारोगा का कुछ समय पहले पर्वतीय जिले में तबादला हुआ था. कुछ समय ड्यूटी करने के बाद महिला ने निजी परेशानी बताते हुए अपना तबादला मैदानी जिले में करवाने का आग्रह किया था, जिसके बाद पुलिस विभाग ने उसे देहरादून के एक शाखा में अटैच कर दिया.

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी और उसकी एक साथ ड्यूटी थी. एक दिन वो अपनी पर ड्यूटी थोड़ी देरी से आई थी, जिस कारण अधिकारी ने उससे स्पष्टीकरण मांग लिया था. इसीलिए महिला दारोगा ने उस दिन शहर के किसी होटल में रुकने का मन बनाया, ताकि वो अगले दिन समय से अपने आफिस पहुंचे सके. महिला दारोगा का कहना है कि उस घर ड्यूटी स्थल से काफी दूर है, इसीलिए उसने उस समय ऐसा किया था.

पीड़िता के मुताबिक ऑफिस का सारा काम आरोपी सिपाही ही करता था. इसीलिए उसने आरोपी सिपाही को होटल में उसके लिए कमरा बुक करने को कहा. आरोपी सिपाही ने कहा कि उसने होटल में कमरा बुक करा दिया है. ड्यूटी खत्म होने के बाद आरोपी, महिला को लेकर होटल गया और उसे कमरे में छोड़ दिया.

आरोप है कि रुम देखने के बहाने आरोपी भी उसके कमरे में आ गया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ बदतमीजी की. पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोपी पर रेप के दौरान उसका वीडियो भी बनाने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोपी ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसके किसी को कुछ बताया तो वो उसका वीडियो वायरल कर देगा.

पीड़िता का कहना है कि इस वारदात के बाद वो काफी डर गई थी और सात दिन की छुट्टी लेकर घर जाना चाहती थी, लेकिन डर के कारण वो घर भी नहीं जा पाई. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे डर था कि यदि उसने किसी को कुछ कहा तो उसे ही गलत कहा जाएगा, क्योंकि होटल का कमरा उसी ने बुक कराया था.

पीड़िता का कहना है कि छुट्टी से बाद जब वो आपस अपनी ड्यूटी पर आई तो आरोपी सिपाही ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपी ने ब्लैकमेल कर पीड़िता के साथ कई बार रेप किया. अब आखिर में हिम्मत करके पीड़िता ने पुलिस में शिकायत और इंसाफ की मांग की.

पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर युवती के ब्यान दर्ज करने के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन लगाई है. साथ ही एसपी देहात विकासनगर इस पूरे मामले की तहकीकात पर भी नज़र रख रही है.
अजय सिंह, एसएसपी देहरादून

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post शिक्षिका से मारपीट व छेड़खानी करने के आरोपी प्रधानाचार्य व प्रवक्ता अदालत से दोषमुक्त
Next post बुरा न मानो होली है! नेगी दा ने गाने से मचाया धमाल, छोड़े शब्दभेदी बाण, सियासी पारा