Advertisement Section

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से गोरखपुर में आयोजित भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में लिया हिस्सा

Read Time:4 Minute, 26 Second

गोरखपुर, 14 मार्च। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी आस्था ही सनातन धर्म की ताकत है. आस्था की आत्मा हमारे त्यौहार हैं. सीएम शुक्रवार को होली के मौके पर घंटाघर चौक पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आयोजित भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल हुए. रंग-गुलाल और फूलों की होली खेलने के बाद लोगों को संबोधित किया.

इससे पूर्व सीएम ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुल गीत और ध्वज प्रणाम जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. भगवान नरसिंह की आरती उतारी. लोगों के बीच जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए. रंगों के त्यौहार पर सीएम योगी पूरे मस्ती के मूड में नजर आए. जो भी दिखा उसके ऊपर गुलाब की पंखुड़ियां, लाल-पीले, हरे गुलाल फेंके.

कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि लोग अपने मन में यह भाव रखते हैं कि काश उनका जन्म भी भारत में होता, और वह भारत की परंपराओं के साथ जीते और जीवन का आनंद लेते. इसी स्थान से 1925 में संघ ने शुरू की थी भगवान नरसिंह की शोभायात्रा जो इस वर्ष अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुकी है.

सीएम ने कहा कि ईश्वर की कृपा भक्त प्रहलाद पर थी. वह ऐसे कुल में पैदा हुए जिनके पिता कभी भगवान को नहीं पूजते. प्रहलाद ने अपनी भक्ति की जो आस्था प्रस्तुत की, उससे भगवान श्री हरि को नरसिंह भगवान के रूप में अवतरित होकर प्रहलाद के पिता का वध करना पड़ा. इसलिए हमेशा सत्कर्मों के साथ चलें. बुरे कर्म का नतीजा बुरा ही होता है.

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. कहा कि एकता से ही भारत अखंड रहेगा. महाकुंभ ने जो सीख दिया वह आज होली में भी लेनी चाहिए. महाकुंभ ने यह दिखा दिया कि देश के भीतर कोई छुआछूत का भाव नहीं है. एक ही घाट पर छोटे-बड़े और हर जाति- धर्म के लोगों ने स्नान किया.

विजय के लिए कठिन साधना आवश्यक
सीएम योगी ने धर्म और साधना के महत्व को समझाते हुए कहा कि विजय प्राप्त करने के लिए कठिन साधना करनी पड़ती है और साधना जितनी कठिन होती है, सिद्धि उतनी ही बड़ी होती है. उन्होंने धार्मिक और आध्यात्मिक मूल्यों को जीवन में अपनाने पर बल दिया. योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ मंत्र का समर्थन करते हुए कहा कि भारत तभी विकसित होगा, जब वह एकजुट होगा. उन्होंने कहा कि हमारा भारत विकसित तभी होगा, जब हमारा भारत एक होगा, और भारत एक होगा, तभी वह श्रेष्ठ होगा.

उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा- प्रत्येक जीव से स्नेह और प्रेम सनातन चेतना का शाश्वत प्रतीक है. होली का संदेश देते हुए लिखा है कि होली केवल रंगों का उत्सव नहीं है, बल्कि यह सत्य की असत्य पर विजय, प्रेम और भाईचारे का पर्व है. उन्होंने लिखा- रंग, उमंग, उत्साह वाली होली, समता, समरसता, सौहार्द वाली होली, असत्य पर सत्य की विजय की होली. इसी के साथ रंगोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एकता और भाईचारा ही भारत को अखंड बनाए रखेगा और यही सनातन धर्म का वास्तविक संदेश है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post बुरा न मानो होली है! नेगी दा ने गाने से मचाया धमाल, छोड़े शब्दभेदी बाण, सियासी पारा
Next post फर्जी तरीके से ओमान का हाई कमिश्नर बनकर फायदा उठा रहा प्रोफेसर केएस राणा गिरफ्तार