Advertisement Section

आज होगा झंडे जी का आरोहण, आस्था के प्रतीक मेले के लिए संगत से दून की बढ़ गई रंगत

Read Time:4 Minute, 3 Second

देहरादून, 18 मार्च। आस्था और सद्भावना के प्रतीक श्री झंडे जी मेले के लिए संगत से दून की रंगत बढ़ गई है। श्रद्धाभाव के साथ बुधवार को श्री झंडे जी का आरोहण किया जाएगा। इसके साथ ही रामनवमी तक चलने वाला मेला शुरू हो जाएगा। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

सोमवार को बड़ी संख्या में संगत ने श्री झंडे जी पर मत्था टेका। मंगलवार को नई संगत को नामदान और गुरुमंत्र दिया जाएगा। दून में बुधवार को दोपहर में श्री झंडे जी का आरोहण होगा। इसके लिए बड़ी संख्या में संगत पहुंची है। सोमवार को श्री दरबार साहिब में श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने बड़ी संख्या में संगत को दर्शन दिए। उन्होंने कहा कि परमात्मा को प्रसन्न करने के लिए भाव होना आवश्यक है। यदि हमारे मन में भाव लगन है तो परमात्मा के दर्शन अवश्य होंगे।

मानव जीवन अमूल्य है, इसे व्यर्थ में नष्ट ना करें। गुरु महाराज की भक्ति में लीन होकर इस जीवन को सफल बनाएं। उधर, सोमवार की शाम को गिलाफ सिलाई का काम भी लगभग पूरा हो गया। बुधवार को सबसे पहले पुराने श्री झंडे जी को उतारा जाएगा। इसके बाद नए झंडे जी को दही, घी, गंगाजल आदि से स्नान कराकर गिलाफ चढ़ाए जाएंगे।

श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज संगत को दर्शन देंगे। इसके बाद शाम करीब चार बजे श्री झंडे जी का आरोहण किया जाएगा। श्री झंडे जी मेला प्रबंधक समिति के मुख्य व्यवस्थापक मधुसूदन सेमवाल ने बताया कि मेले के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।

श्री झंडे जी आरोहण की पूर्व संध्या पर मंगलवार को श्री दरबार साहिब से पूर्वी संगत की विदाई होगी। इससे पहले संगत श्री दरबार साहिब व श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के समक्ष मत्था टेकेंगे। इसके बाद शाम को संगत को श्रीमहंत पगड़ी, ताबीज देंगे। इसके साथ ही परंपराओं के अनुरुप पूर्वी संगत की विदाई होगी।

श्री झंडे जी मेले के लिए श्री दरबार साहिब में मंगलवार से मेला थाना व अस्पताल शुरू हो जाएगा। इसके लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है। मेले में निरीक्षक, उप निरीक्षक समेत करीब 150 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि मेले में कड़ी सुरक्षा रहेगी।

मेले के लिए श्री दरबार साहिब की ओर से पवित्र सरोवर को आकर्षक रूप दिया गया है। इसका इतिहास श्री दरबार साहिब से जुड़ा है। मेले में आनी वाली संगत सरोवर में आस्था की डुबकी लगाती है। सोमवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने श्री दरबार साहिब पहुंचकर मत्था टेका। उन्होंने श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज से भेंटकर आशीर्वाद लिया। कैबिनेट मंत्री ने संगत को श्री झंडे जी मेले की बधाई दी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय की मीटिंग में फैसला, वोटर आईडी से लिंक होगा आधार कार्ड
Next post उत्तराखंड में एक अप्रैल से लागू होगी यूपीएस, अधिसूचना जारी, कर्मचारियों ने जताया विरोध