Advertisement Section

मसूरी में धामी सरकार के तीन साल बेमिसाल कार्यक्रम से जनता रही नदारद

Read Time:3 Minute, 27 Second

मसूरी, 23 मार्च। उत्तराखंड धामी सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के 3 साल पूरे होने पर मसूरी के झूला घर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई. जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा 3 साल पर पूरे होने पर किए जाने वाले संबोधन को लाइव दिखाया जा रहा था. लेकिन मसूरी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 3 साल पूरे होने पर मात्र तीन ही लोग नजर आए.

कार्यक्रम में बैठने के लिए लगी सभी कुर्सियां खाली
झूलाघर में आयोजित कार्यक्रम में ना तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और ना ही आम जनता मुख्यमंत्री को सुनने के लिए पहुंची. कार्यक्रम में लोगों के बैठने के लिए लगी सभी कुर्सियां खाली थीं. जब मुख्यमंत्री का संबोधन हो रहा था तो मात्र तीन आदमी मौके पर मौजूद थे, जो उनको सुन रहे थे.

इससे सवाल उठे कि जहां पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार के तीन साल पूरे होने को धूमधाम से मना कर जनता के बीच में सरकार की सेवा, सुशासन और विकास की बातें कर रही थी. वहीं मसूरी में ना तो भारतीय जनता पार्टी और ना ही आम लोगों को इससे कोई मतलब नजर आया.

प्रदेश की जनता सरकार के कार्यों से खुश नहीं
वहीं मसूरी के लोगों ने कहा कि, यह दुर्भाग्य है कि मसूरी में भाजपा का ट्रिपल इंजन लगने के बाद भी लोग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 3 साल पूरे होने को नहीं मना रहे हैं. इससे साफ है कि प्रदेश की जनता धामी सरकार को कार्यों से खुश नहीं है. ना तो प्रदेश में विकास हुआ है और ना ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है. आज शराब, खनन और भू माफिया प्रदेश में हावी हो चुके हैं. जिससे लोगों का विश्वास पुष्कर सिंह धामी की सरकार से उठ गया है. आज पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है. कोई भी अधिकारी किसी की भी सुनने को तैयार नहीं है. पीड़ित परेशान है. परंतु सरकार अपने 3 साल की कामयाबी को गिनवाने का काम कर रही है.

वहीं भाजपा के कार्यक्रम में मौजूद तीनों कार्यकर्ताओं ने कहा कि देहरादून में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने के कारण मसूरी में भाजपा का कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं है. कुछ कार्यकर्ता भगत सिंह की शहादत पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने गए हैं. उन्होंने माना कि मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ता और लोगों को प्रतिभाग करना चाहिए था.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post देहरादून में सरकारी कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने बेरोजगारों के लिए रोजगार की गारंटी का वादा किया
Next post खनन सामग्री से भरा डंपर बना काल, दो घंटे कटर-छेनी हथौड़े चले कार से तब निकले शव