Advertisement Section

बदरीनाथ-केदारनाथ में ऑनलाइन पूजा बुकिंग 15 अप्रैल से, अब तक छह लाख से ज्यादा पंजीकरण

Read Time:2 Minute, 44 Second

देहरादून, 24 मार्च। चारधाम यात्रा में बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में विशेष पूजा व आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू होगी। महाभिषेक पूजा के लिए 4700 व रुद्राभिषेक के लिए 7200 रुपये देने होंगे।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने पिछले वर्ष के ऑनलाइन बुकिंग शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की है। धामों में सुबह व शाम के समय होने वाली आरती के लिए 200 से 500 रुपये प्रति व्यक्ति बुकिंग शुल्क लिया जाएगा। वेद पाठ, गीता पाठ के लिए 2500 रुपये शुल्क तय है।

षोडशोपचार पूजा के लिए 5500 रुपये, अष्टोपचार पूजा के लिए 950 रुपये, पूरे दिन की पूजा के लिए 28,600 रुपये देने होंगे। बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि ऑनलाइन पूजा की बुकिंग badrinath-kedarnath.gov.in पर उपलब्ध होगी।

अब तक छह लाख से ज्यादा यात्रियों ने कराया पंजीकरण
चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों में अभी से उत्साह दिख रहा है। अब तक 6.80 लाख यात्रियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। सबसे ज्यादा दो लाख से ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए वेब पोर्टल व मोबाइल एप सुचारू रूप से चल रहे हैं। पंजीकरण के लिए आधार नंबर अनिवार्य किया गया। यदि एक आईडी से छह लोगों का पंजीकरण करना है तो सभी का आधार जरूरी है। आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने के बाद ही पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होगी।

पर्यटन विभाग की वेबसाइ़ड पर ऐसे कराएं यात्रा के लिए पंजीकरण
पर्यटन विभाग के वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in व मोबाइल एप touristcareuttarakhand पर चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। किसी भी यात्रियों को पंजीकरण में किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 जारी किया है। जो चौबीस घंटे संचालित है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post खनन सामग्री से भरा डंपर बना काल, दो घंटे कटर-छेनी हथौड़े चले कार से तब निकले शव
Next post धाम में अभी तीन फीट से अधिक बर्फ जमी, पूरा मंदिर परिसर ढका, कई कैंपों को भी पहुंचा है नुकसान