श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
बाल बाल बची 25 यात्रियों की जान
बीच बाजार में पलटा 25 यात्रियों से भरा टेंपो ट्रेवल्स ।
मामला लंबगांव उत्तरकाशी के बीच धोन्त्री बाजार का है जहां आज सुबह 25 यात्रियों को गंगोत्री से से केदारनाथ ले जा रहा टेंपो ट्रेवल्स के ब्रेक फेल होने के कारण बीच सड़क पर पलट गया प्रत्यक्षदरसी विकास रागढ़ के अनुसार टेंपो ट्रेवल्स धोन्त्री बाजार में हीं रुका था और नाश्ता करने के बाद जैसे ही टेंपो ट्रेवल्स चलने लगा तो ड्राइवर ने ब्लड चेक किए तो ब्रेक नहीं लगे और ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लेकर टेंपो को बाजार में एक दीवार से टकरा कर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी सड़क पर ही पलट गई गनीमत यह रही कि टेंपो ट्रेवल्स की स्पीड कम थी और बाजार में भीड़ भाड़ नहीं थी जिसके कारण किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और कुछ यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं जिन्हें स्थानीय क्लीनिक में ही दवा लगा दी गई है।