Advertisement Section

पीएम इंटर्नशिप स्कीम फेज II में रजिस्ट्रेशन का एक और चांस, आगे बढ़ी लास्ट डेट

Read Time:3 Minute, 38 Second

नई दिल्ली, 8 अप्रैल। पढ़ाई के बाद अच्छे करियर की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आपको पीएम इंटर्नशिप स्कीम के जरिए देश की बड़ी कंपनियों में काम सीखने का शानदार चांस मिल रहा है। जी हां, पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के दूसरे चरण के लिए अभी भी आवेदन चल रहे हैं। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि अब 15 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है। इसी बीच कुछ इंटर्नशिप की सीटों के लिए चयन और शॉर्टलिस्टिंग की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो गई है।

PM इंटर्नशिप स्कीम में आवेदन कैसे करें?
PM Internship Scheme Phase 2 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए आसान से चरणों का पालन कर सकते हैं-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP वेरिफिकेशन (OTP verification) पूरा करें।
अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और इंटर्नशिप के लिए अपनी प्राथमिकताओं को भरें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन फॉर्म फाइनली सब्मिट कर दें।
भविष्य के लिए कन्फर्मेशन पेज की एक कॉपी सेव करें।

उम्मीदवार PM इंटर्नशिप स्कीम फेज 2 के लिए आवेदन करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी अप्लाई सकते हैं। देखें डायेक्ट लिंक-https://pminternship.mca.gov.in/login/

सरकार ने PM इंटर्नशिप स्कीम के तहत सभी बचे हुए अवसरों के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है। इससे इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए अधिक समय मिल गया है। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा यूनियन बजट 2024-25 के भाग के रूप में शुरू की गई, PM इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) एक सरकार समर्थित पहल है। इसका उद्देश्य युवाओं को वास्तविक दुनिया में प्रैक्टिकल काम का अनुभव प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के जरिए चयनित उम्मीदवार भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में से कुछ के साथ इंटर्नशिप करेंगे।

PM इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने है, जिसमें 6 महीने का हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग शामिल है। इंटर्नशिप के दौरान उम्मीदवारों को 5,000 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड और 6,000 रुपये का एकमुश्त अनुदान भी मिलेगा। इंटर्नशिप पूरे भारत के सभी जिलों में उपलब्ध है। टॉप रिक्रूटर्स में मारुति सुजुकी, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा और अन्य कंपनियां शामिल हैं। प्रत्येक अभ्यर्थी ज्यादा से ज्यादा तीन इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकता है। अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post 10वीं पास ITI वालों को ट्रेनिंग के साथ स्टाइपेंड भी देगा रेलवे, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 मई
Next post 12 बजे खुली वेबसाइट, पांच घंटे के अंदर ही 31 मई तक की पूरी बुकिंग फुल