श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
हरिद्वार। सिडकुल स्थित कंपनी में काम के दौरान घायल हुए मैकेनिकल इंजीनियर की मौत के मामले में मृतक के पिता की ओर से सिडकुल थाने में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस तहरीर के आधर पर मामले की जांच में जुट गयी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि गणेश सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी गुलाल वाली उर्फ सीतावाली मंडावली बिजनौर उत्तर प्रदेश ने तहरीर देकर रेनबो पैकेजिंग इंडस्ट्रीज कंपनी सिडकुल के खिलाफ तहरीर देकर अपने बेटे कपिल कुमार की मौत को जिम्मेदार ठहराया है। तहरीर में पीड़ित ने कहा हैं कि उसका बेटा कपिल कुमार मेनवेल केंट शाखा शिवालिक नगर रानीपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पोस्ट पर कार्य करता था। 06 मई को कंपनी की ओर से वह रेनबो पैकेजिंग इंडस्ट्री कंपनी में जनरेटर की रिपेयरिंग के लिए गया था।
कंपनी के मुख्य द्वार पर पहुंचने पर उसने कंपनी के गेटकीपर से अपने आने की जानकारी दी गेटकीपर की अनुमति मिलने के बाद वह कंपनी में जा रहा था, तभी कंपनी का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया, भारी भरकम दरवाजे के नीचे मेरे बेटे का सिर आ जाने से वह लहूलुहान हो गया। जिसे उपचार के लिए मेट्रो हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां 12 मई को उसकी मौत हो गई, पूरे घटनाक्रम के पीछे कंपनी प्रबंधन की घोर लापरवाही है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।