Advertisement Section

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय टिहरी पीजी कॉलेज को कैम्पस का दिलवाएंगे दर्जा ।

Read Time:3 Minute, 12 Second
श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
नई टिहरी। विधायक किशोर उपाध्याय ने पीजी कॉलेज नई टिहरी को विश्वविद्यालय का कैम्पस बनाने के लिये मुख्यमंत्री से वार्ता करने के साथ ही महाविद्यालय के भवन निर्माण का लोगों को आश्वासन दिया साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन से शीर्ष परीक्षा परिणाम घोषित करने का अनुरोध किया, उपाध्याय ने कहा कि टिहरी विधानसभा क्षेत्र को एज्युकेशन हब बनाने का उनका प्रयास पहले भी था और अब भी जारी है।
सोमवार को नई टिहरी पीजी कॉलेज की समस्याओ को लेकर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने संयुक्त बैठक ली जिसमे ब्यापार मण्डल, छात्र संघ, नगरपालिका के वार्ड सदस्य सहित कॉलेज प्रबंधन शामिल रहा। प्रबंधन ने कॉलेज को अपना भवन स्वीकृत करवाने को लेकर विधायक से वार्ता की जिस पर विधायक ने सभी से भवन के स्थान को लेकर सुझाव मांगे। जिसको लेकर सभी ने अपने अपने सुझाव विधायक के समक्ष रखें। कॉलेज ने अभी तक छात्रों का रिजल्ट विश्वविद्यालय द्वारा जारी ना करने एवं अन्य समस्याओ को लेकर विधायक से वार्ता की जिस पर विधायक ने विश्वविद्यालय से संपर्क कर सारी समस्याओ से अवगत करवाया।विधायक ने कहा पीजी कॉलेज नई टिहरी को कैम्पस का दर्जा दिलवाने,  अपना भवन दिलवाने को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता कर समाधान निकाला जायेगा। उपाध्याय ने कहा किभागिरथीपुरम  में हायड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने से लेकर नर्सिंग कॉलेज की स्थापना एवं रानीचौरी परीसर को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने का उनका प्रयास रहा है। यह अलग बात है कि रानीचौरी परीसर से विश्वविद्यालय का दर्जा बाद में हटा दिया गया था। नई टिहरी में पीजी कॉलेज भी उनके प्रयासों से स्थापित हुआ अब भवन निर्माण और इस कॉलेज को परीसर का दर्जा दिलाना उनकी प्रथमिकता में है। कहा कि शिक्षा से जागरुकता और रोजगार दोनों के ही अवसर प्राप्त होते हे।
इस मौके पर विजय कठैत, देवेंद्र नौडियाल,खेम सिंह चौहान,  राजपाल मियां, पूरन चंद पैन्यूली, सहित कॉलेज प्रबंधन उपस्थित रहा।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post नई टिहरी चंबा पुलिस लाइन में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में आज 132 युवक पर 73 युवतियां हुई उतीर्ण।
Next post सैनिक पुत्र धामी ने बढ़ाया सैनिकों का सम्मान बढ़ाया , राजीव रावत।