श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha election) के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की इस सूची में छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन (पप्पू यादव की पत्नी), हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा,महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी का नाम शामिल है। वहीं राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और तमिलनाडु से पी चिदंबरम को राज्यसभा भेजा जाएगा।
बता दें कि 15 राज्यों की खाली 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को मतदान होगा। नामांकन करने की आखिरी तारीख मंगलवार, 31 मई है।
जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले हो रहे इन चुनावों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
रविवार शाम को राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha election) के लिए भाजपा ने अपने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। भाजपा की जारी की गई लिस्ट में सबसे ज्यादा 6 नाम उत्तर प्रदेश से हैं। महाराष्ट्र से तीन नाम हैं। वहीं कर्नाटक, बिहार से दो-दो नाम हैं।
वहीं दूसरी ओर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को कहा कि कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी की कोई खींचातानी नहीं है और प्रदेश से राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha election) में दोनों दलों का एक साझा उम्मीदवार होगा। सोरेन ने शनिवार रात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से एक घंटे से अधिक समय तक मुलाकात की थी।