देहरादून – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में हिलट्रोन भवन बंसत विहार नई टिहरी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। इस आशय की जानकारी देेते हुए सिविल जज सी.डि./सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल ममता पन्त ने बताया कि शिविर का आयोजन उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय नैनीताल के द्वारा जारी प्लॉन ऑफ एक्शन माह मई 2022 के निर्देशों के अनुपालन में किया गया।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए सिविल जज सी.डि./सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल ममता पन्त द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने तथा लैंगिग समानता विशेषकर, महिलाओं को कानूनी/विधिक अधिकार पर विस्तृत जानकारी दी गई। जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव ने उपस्थित युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से सम्बन्धी विस्तृत जानकारी देते युवाओं को इस योजना से अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के भाव को जागृत करने एवं कार्य क्षेत्र में समर्पण के साथ आगे बढ़ने के टिप्स भी दिये। इस अवसर पर डिस्टिक रिसोर्स पर्सन सीमा शर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।