Advertisement Section

हंस फाउंडेशन और विकासखंड कार्यालय के द्वारा किया गया वृक्षाराेपण।

Read Time:2 Minute, 51 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

 

देहरादून :- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर मे वन रेंज लंबगांव एंव द हंस फाउंडेशन के संयुक्त तात्वाधान मे आयाेजित वृक्षाराेपण कार्यक्रम मे ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ,वन कर्मियाें एंव अन्य सभी लाेगाें ने मुख्यालय परिसर के चाराें ओर पाैधाराेपण करते हुये पर्यावरण काे बचाने का संकल्प लिया इस माैके पर वन  विभाग द्वारा एक गाेष्टी का आयाेजन किया गया गाेष्टी के मुख्य वक्ता ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि जल ,जंगल ओर जमीन हमारी अमूल्य प्राकृतिक संपदा के साथ साथ हमारे जीवन जीने के मुख्य आधार है जिनका संरक्षण एंव संवर्धन करना हम सबकी पहली जिम्मेदारी बनती है उन्हाेने बीते दिनाें जंगलाें मे लगी आग से वन संपदाआें काे हुये नुकसान के प्रति चिंता जाहिर करते हुये सभी ग्राम प्रधानाें ,क्षेञ पंचायत सदस्याें एंव जिला पंचायत सदस्याें से अपने अपने गांवाें मे वृक्षाराेपण कार्यक्रम काे बढावा देकर पर्यावरण काे बचाने के लिए आगे आने का आहवान किया ताकि दिनाें दिन हाे अनियाेजित विकास से  हमारी प्राकृतिक सम्पदओ सहित पर्यावरण हाे रहे बेतहासा नुकसान काे नियंञित किया जा सके   दूसरी ओर राजकीय महाविधालय लंबगांव मे आयाेजित गाेष्टी मे वक्ताओ ने देश दुनिया मे हाे रहे अनियाेजित तरीके के विकास काे पर्यावरण के लिए बडा खतरा बताया उन्हाेने पेडाें काे अपने पाल्याें के समान पालने पर जाेर दिया इस माैके पर वन क्षेञाधिकारी मुकेश रतूडी ,डा0 सुभाष भट्ट, राजपाल पंवार, प्रीति भट्ट, दिनेश रावत, राजपाल पंवार ,कृपाल सिह पंवार, ध्यान सिह नेगी, ,जगपाल सिह, युद्दवीर असवाल, भरत सिह बगियाल महेश लाल, डा0 एस के पांडेय ,डा0 विपिन कुमार शर्मा, डा0 सुभम उनियाल, दीपक अस्मिता ,करिष्मा आदि माैजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत की मौजूदगी में 6 जून को जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम ।
Next post चारधाम यात्रा से जुड़े कारोबारियों का सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा , लगाया हाईवे पर जाम ।