टिहरी : वन श्रमिक संघ के बैनर तले दैनिक श्रमिको को विभिन्न पदो के सापेक्ष समायोजन करने के सम्बन्ध में वन कर्मियों ने विधायक किशोर उपाध्याय
के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया
संघ के अध्यक्ष जय सिंह कंडारी ने कहा कि हमारी दैनिक श्रमिकों को नियमित करने की मांग काफी पहले से चलती आ रही है जिसमे अभी तक शासन द्वारा कोई सकारात्मक कदम नही निकाला गया है.
वहीं वन श्रमिक संघ के सचिव रमेश थपलियाल ने कहा कि सन 1996 से पहले के श्रमिकों का विनियमितीकरण सरकार कर रही है परन्तु हमारी मांग है कि एक ही बार मे सभी श्रमिकों का विनियमितीकरण कर दिया जाये. आपको बता दें जिन लोगों का विनियमितीकरण होना है उनमे वाहन चालक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, वीट सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी मे रिक्त पदों के सापेक्ष दैनिक श्रमिक के रूप मे सेवा देने वाले कर्मचारी शामिल हैं. सचिव रमेश थपलियाल ने कहा कि वन विभाग में विभागीय कार्य करते हुए दैनिक श्रमिक अपना जीवन प्रदेश / विभाग के लिए न्यौछावर कर देते है जिसमें प्रदेश के सभी वन श्रमिक वन तस्कर, वनाग्नि नियन्त्रण एवं मानव वन्य जीव संघर्ष सम्बन्धित घटनाओं का सामना करते आ रहे हैं। तथा कोविड-19 वैशविक महामारी में भी अपनी सेवाये पूर्ण निष्ठा व कर्तव्यों के साथ देते आ रहे है, किन्तु विभागीय उदासीनता के कारण दैनिक श्रमिकों का जीवन अन्धकारमय हो गया है।
उन्होंने सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि वर्तमान में 01-01-2021 तक कार्यरत सभी दैनिक श्रमिको को वन विभाग में रिक्त पदों के सापेक्ष विनियमितिकरण हेतु शासन स्तर से आवश्यक संशोधन कर निर्देश जारी करवाया जाये.
उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय में पारित आदेश को लागू करवाया जाये.
विभाग में कार्यरत दैनिक श्रमिक अपने कार्यों का निर्वहन करते समय अकस्मात मृत्यु होने की दशा में उनके आश्रितो को विभाग में समायोजित किया जाये.
वहीं इस बाबत जब पत्रकारों द्वारा वन मंत्री सुबोध उनियाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा यह मेरे संज्ञान मे नही है बिभागीय स्तर से जो भी नियमानुसार होगा वो करवाया जायेगा.